बेसुध अस्वस्थ पड़ी अनाथ बुजुर्ग महिला को युवाओं ने पहुंचाया अस्पताल
*बेसुध अस्वस्थ पड़ी अनाथ बुजुर्ग महिला को युवाओं ने पहुंचाया अस्पताल
*पंडरिया_ नगर पंडरिया के युवाओं का सेवा कार्य कहीं छिपा नहीं है इसी बीच नगर के युवाओं के द्वारा किया गया एक सराहनीय कार्य सामने आ रहा है, लगभग 70 वर्ष की एक बुजुर्ग माता जो नगर में कई वर्षो से भटकती व मांग कर भोजन करती थी, असहाय माता नगर के वार्ड 09 में एक बने स्नानागार में रहती है,बताया जा रहा की यह माता पूर्व में कोटवार थी जिसका नाम सबाना बाई है, नगर के युवा सुमीत तिवारी ने बताया कि वार्ड 09 के निवासी जिसमे हमारी टीम बेजुबा समिति,महामाया यूथ फाउंडेशन की सक्रिय सदस्य सुमन ने सूचना दिया की यह कई दिनों से खाना पीना त्याग कर तड़फ रही है सुमन ने बताया कोई भी मदद को आगे नहीं आ रहा तभी हमारी टीम ने रात 9 बजे मौके पर पहुंच कर देखा बुजुर्ग के शरीर से बदबू आ रहे थे और तड़फ रही थी, हम बिना देर किए 108 स्वास्थ्य विभाग की मदद से अस्पताल ले जा कर भर्ती कराया गया,साथ ही समिति से सक्रिय सुमित तिवारी व मृगेंद्र राजपुत हॉस्पिटल में रहकर देख भाल कर उपचार कराया, अगले दिन सुबह समिति सदस्य सुमन उपस्थित होकर कपड़े लाकर पहनाया व देखभाल की डॉक्टरों के द्वारा जानकारी दिया गया की ब्लड की कमी होने के कारण व उम्र के साथ भोजन में कमी के कारण कमजोरी आई है इसलिए हमारी टीम ने मिलकर वहा के उपचार पश्चात डिस्चार्ज करा कर अभी पूर्व स्थान में लाकर रखा है वो बरसात में तलाब के किनारे जमीन पर पड़ी थी इसके लिए पलंग खाट की व्यवस्था की गई जिसके लिए युवा भाई विकास मिश्रा ने खाट का सहयोग किया ।*
*वृद्धाश्रम कवर्धा में संपर्क व रक्त की व्यवस्था*
*उसके अस्वस्थता व असहाय स्थिति को देखते हुए कवर्धा के वृद्धाश्रम अधिकार से बात किया गया जहा उसे मंगाया गया है व ब्लड की व्यवस्था भी युवाओं के द्वारा की गई है, जिसे प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द ही जिला अस्पताल में रक्त चढ़ा कर उसे वृद्धाश्रम में छोड़ा जाएगा जिससे उसे आगे के जीवन में तकलीफ ना हो और नर्क जिंदगी से निजात मिल सके*
*इस सेवा कार्य में शुरू से अंत तक समिति प्रमुख सुमित सहित सदस्य सुमन, तेज प्रकाश तिवारी,मृगेंद्र राजपुत,अपेन्द्र चौबे, शुभेंद्र राजपुत,आनंद चंद्रसेन,अजय सोनी,किशन पाठक,राज ठाकुर,नवीन यादव,आशु धूलिया,अनुज धूलिया,उमेश राव*