तीन वर्ष पूर्व हुए युवक की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220725-WA0009.jpg)
तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तीन वर्ष पूर्व हुए युवक की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ठाकुरकापा निवासी कालीचरण ध्रुव 2 जून 19 को अपनी प्रेमिका से मिलने छिरहा कापा अपने दोस्त करण ध्रुव और पिंटू पटेल के साथ दुपहिया वाहन से गया हुआ था। जिस दिन कालीचरण मिलने के लिए छिरहा कापा गया हुआ था उस दिन प्रेमिका के घर के पड़ोस में छठी का कार्यक्रम चल रहा था। फिर कालीचरण अपनी प्रेमिका से मिलकर जब वापस जा रहा था। इसी बीच आरोपी संतोष जगत को जानकारी मिली और जाते वक्त पीछे से गले में गमछा बांधकर कालीचरण की हत्या कर दिया। हत्या की घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच प्रेमिका के बयान के आधार पर पुलिस ने संतोष जगत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब उसने बताया कि वह उस लड़की से प्यार करता था परंतु लड़की उससे प्यार नहीं करती थी और कई बार उसने लड़की को कालीचरण का साथ छोड़ने से मना किया था। इसी बात से क्रोधित होकर संतोष जगत ने कालीचरण की हत्या कर दिया। इस बीच पुराने रिकॉर्ड को खंगालते हुए थाना प्रभारी एस आर साहू ने मामले में रुचि दिखाते हुए जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।