मध्यान्ह भोजन रसोइया संघ की बैठक मे मानदेय मे वृध्दी करने का हुआ प्रस्ताव, बम्हीनडीह के संत कबीर आश्रम मे आयोजित हुई बैठक
मध्यान्ह भोजन रसोइया कल्याण संघ के व्दारा ब्लाक स्तरीय बैठक का आयोजन बम्हीनडीह ब्लाक के संत कबीर आश्रम मे आयोजित हुआ जहां मध्यान्ह भोजन कल्याण संघ के जिला स्तर के पदाधिकारियो ने मध्यान्ह भोजन रसोइयो की हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा की बहुत कम मानदेय मे कार्य करने के बाद भी अनेक स्कूलो से मध्यान्ह भोजन रसोइया कर्मचारियो को बाहर निकाल दिया जा रहा है जिससे एैसे रसोउया कामगारो के सामने रोजी रोटी की समस्या खडी हो गई है मध्यान्ह भोजन कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष शान्ति यादव ने कहा की रसोइया संगठन के व्दारा हर बार मानदेय मे वृध्दी करने की मांग की जाती है लेकिन हर बार सत्ता मे आने के बाद सरकार केवल आश्वासन देकर ही हमे आश्वस्त कर रही है हमारे मानदेय को सम्मानजनक नही कर रहे है जिससे जीवीकोपार्जन मे भारी परेशानी हो रही है मध्यान्ह भोजन रसोइया संघ के जिला पदाधिकारी संतोषी कौशिक ने कहा की अब हम सभी रसोइया बहनो को एकजुट होकर अपनी मांगो के लिए सडक की लडाई लडनी होगी और काम बंद करना होगा तभी रसोइया संघ की मांगो पर सरकार त्वरित निर्णय लेगी इस बैठक को बद्रीका ,कृष्णा कंवर ,राजकुमारी चमेली ,शीला ,हीरा ,रामिन ,गुलापा बाई ने भी संबोधित किया