छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पहले जिलाध्यक्ष बने ऋषिदेव सिंह
कोण्डागांव । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के नए पंजीयन होने के बाद प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा ने 01 सितम्बर को जिलाध्यक्षों एवं 3 सितम्बर को प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा की।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोण्डागांव के प्रथम जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह को बनाया गया है । प्रदेश पदाधिकारी के रूप में कोण्डागांव जिला से चन्द्रकांत ठाकुर को प्रदेश सहसचिव एवं श्रीमती नीलम श्रीवास्तव को प्रदश संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया। बस्तर संभाग से प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव जिला जगदलपुर को बनाया गया। प्रदेश पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह ने बधाई देते हुए बताया कि मै वर्ष 2004 से अविभाजित जगदलपुर (कोण्डागांव एवं नारायणपुर) के जिलाध्यक्ष का दायित्व संभालते हुए अपने संगठन के निष्ठा के साथ संविलियन की मांग पूरी करने में अहम भूमिका निर्वहन किया एवं आने वाले समय में प्रातांध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश, जिला पदाधिकारियों सहित जिला के समस्त साथियों से मिलकर पुरानी पेंन बहाली, सम्पूर्ण संविलियन, क्रमोन्नति, समयमान, पदोन्नति, अनुकम्पा आदि मांगों पर शासन व प्रशासन के सामने मुखर होते हुए मांगे पूरी करवायेगें ।
प्रांताध्यक्ष द्वारा नियुक्त पदाधिकारियों को जिला पदाधिकारी नरेश ठाकुर, अरूण नेताम, चन्द्रकांत जैन, अखिले राय, सदानंद चर्तुवेदानी, कर्ण सिंह बघेल, मन्नाराम नेताम, राम सिंह मरापी, प्रभुलाल केमरो, रमेश प्रधान, मालती ध्रुव, यादवेन्द्र यादव, संजय राठौर, इरसाद अंसारी, जगमोहन वर्मा, बी.ज्योति राव, निशा प्रधान, आर.एन.नेताम, गुरूदीप सिंह छाबडा, बिनोद शार्दूल, रजनी मिश्रा, जी. रामेवर राव, अंजू बेरा, अरूण विवास, आशोक साहू, भूपेस नाविक, देबती कशयप, अमले बारले, लीना तिवारी, मनोज डडसेना, रविन्द्र कुमार वर्मा, धनपत नेताम, रमेंश कुमार पाण्डे, लखीराम बघेल, अन्तुराम सोरी आदि ने बधाई ओर शुभकामनाएं दीं ।