छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सीबीएससी बोर्ड ने कक्षा बारहवी का परीक्षा का परिणाम किया घोषित कक्षा 12 वीं मं बीएसपी के 86 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने की सफलता अर्जित

भिलाई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार 22 जुलाई को ऑल इंडिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा 2022 (एआईएसएससीई, कक्षा-12वीं) का परिणाम घोषित किया है। इस परीक्षा में सीबीएसई से संबद्ध 4 बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों से 759 छात्र शामिल हुए थे, इसमें 86.56 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की।

जिसमें सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 के 34 छात्रों, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-07 के 03 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इस परीक्षा में 86.56 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। शामिल हुए विद्यार्थियों में आयुष साहू ने गणित, अजितेश जमुलकर और तुषार वर्मा  ने रसायन विज्ञान तथा सुष्मिता ने जियोग्राफी में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर भिलाई को गौरवान्वित किया है। इस परीक्षा में भिलाई के सभी स्कूलों से 769 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें 490 प्रथम श्रेणी में तथा 566 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 के 10 सफलतम विद्यार्थी में शामिल हैं-सुष्मिता-कला-96.20, मानव राज सिंह-गणित-95.60, श्रावणी वर्मा-कला-95.40, श्रेया रामटेक-कला-95.20, तनिष्का चौहान-गणित-95.00, सृष्टि वर्मा-गणित-94.80, मुहम्मद आफताब खान-गणित-94.60, आयुष साहू-गणित-94.20, सुजॉय बोस-बायोलॉजी-94.20 तथा मुस्कान शेखर-कला-94.20। उल्लेखनीय है कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 व सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-07 के विभिन्न विषयों में 37 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किया है।

Related Articles

Back to top button