महापौर ने सभापति एवं स्वास्थ्य प्रभारी के साथ सफाई मित्र को दिया तोहफा एप्रोन,दस्ताना, जूता,रेनकोट टोपी मास्क गमबूट वर्दी,सुरक्षा कवच किया वितरित
दुर्ग। नगर पालिक निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज निगम परिसर में सफाई मित्रो को सुरक्षा उपकरण और डे्रस किट का वितरण।डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण कार्य में अपनी सेवाएं देने वाले निगम परिसर में एमसीसी सफाई मित्र को साड़ी, एप्रोन दस्ताना जूता मोजा आई कार्ड रेनकोट टोपी मास्क गमबूट वर्दी 582 एमसीसी कर्मचारी,680 प्लेसमेंट सफाई कर्मचारी,स्वास्थ्य विभाग सफाई मित्र को सुरक्षा उपकरण एवं डे्रस किट का वितरण किया। महापौर धीरज बाकलीवाल ने निगम के सफाई कार्यों एवं शहर की स्वच्छता में सफाई मित्रों की अतिमहत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।
दुर्ग निगम मिशन क्लीन सिटी के तहत संपूर्ण निगम क्षेत्र में डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण का कार्य करा रहा है। इस कार्य में एमसीसी के 582 व स्वास्थ्य विभाग के 680 प्लसमेन्ट सफाई मित्र अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, जो घर-घर पहुंचकर घरों व दुकानों से सूखा व गीला कचरा का संग्रहण करते हैं। इस संग्रहित कचरे को निगम से संचालित एसएलआरएम सेंटरों में लाकर उसके समुचित निष्पादन की प्रक्रिया सुनिश्चित कराते हैं।
शुक्रवार को निगम परिसर में महापौर धीरज बाकलीवाल ने सभापति राजेश यादव, उपायुक्त मोहेंद्र साहू, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर,एल्डरमेन अजय गुप्ता, सुमित वोरा,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के मौजूदगी में सफाई मित्र को सुरक्षा उपकरण व डे्रस किट वितरण की शुरुवात आज से की गई।इस मौके पर महापौर श्री बाकलीवाल ने सफाई मित्रों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शहर की साफ-सफाई व्यवस्था एवं शहर की स्वच्छता में सफाई मित्रों की अतिमहत्वपूर्ण भूमिका है। इनके परिश्रम की बदौलत ही हम अपने दुर्ग शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान दिला पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं सफाई मित्रों की इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उनकी सराहना करता हूं। पीआईयू शेखर वर्मा,सुरेश भारती व आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित।