Uncategorized

*बारिश में हरसाल करवा नाला के डूबने से केशतरा- बगलेड़ी मार्ग हो रहा अवरुद्ध, दशकों से दर्जनों गाँवों के लोग प्रभावित, समस्या पर जानबूझकर शासन-प्रशासन के जिम्मेदार लोग बने अनजान*

*देवरबीजा:-* साजा जनपद के ग्राम केशतरा और बगलेड़ी के बीच स्थित करवा नाला बरसाती सीजन में इन दिनों जलमग्न होकर डूब चुका है। जिससे क्षेत्र की आवागमन व्यवस्था प्रभावित हो रही है। वैसे तो यह समस्या आज से नही अपितु दशको से व्याप्त है, जिसे अभीतक किसी के द्वारा कोई खास प्रयास दर्जनों गांवों के लोगो के आवजाही के लिए पहल त प्रयास नही हो पाया है। जिससे बरसात होते ही नाला पर पानी चढ़ जाने के बाद लोग खतरों से खेलकर व जान से खिलवाड़ करते हुए आवागमन करते है, जबकि नाले पर पानी उफान में होने के कारण यातायात व्यवस्था अवरुद्ध हो जाती है, जिसके बावजूद शासन प्रशासन के जिम्मेदार लोग ध्यान नही दे रहे है, लिहाजा क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जो काफी चिंता का विषय है।

 

गौरतलब हो कि वर्तमान में केशडबरी-बगलेड़ी मार्ग पर नाले से ऊपर पानी चल रहा है, जिसे देखने एवं व्यवस्था कराने प्रशासन की कोई टीम आई है और नही जनप्रतिनिधियों के द्वारा कोउ व्यवस्था की गई है। जबकि इस क्षेत्र कर विधायक रविन्द्र चौबे स्वयं जलसंसाधन मंत्री भी है जिसके बावजूद अभी तक इस नाले से प्रभावित दर्जनोंगांवो के लोगों के लिए कोई योजना नही बन पाई है जिससे ठीकठाक राहत व्यवस्था भी स्थानीय इलाके के लोगों को व्यवस्था नही मिल पाई है।

Related Articles

Back to top button