Uncategorized

*बेमेतरा ज़िला पुलिस क्षेत्र के थाना-चौकी इलाकों में अनेकों मामले पर हुई गिरफ्तारी की कार्यवाही, देवरबीजा में अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही तो बेरला के बारगांव में धराये जुआरी, दाढ़ी और बेमेतरा पुलिस के हाथों पकड़ाए पांच वारन्टित आरोपी*

*बेमेतरा/बेरला/दाढ़ी/देवरबीजा:-* पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेद्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन पूरे जिले में थाना व चौकी प्रभारियों के द्वारा प्रतिदिन पुरे जिले में अवैध कारोबारियो एवं स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटियो को पकड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत थाना बेमेतरा स्टाफ के द्वारा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा न्यायालय के प्रकरण क्र. 27/17, अप. क्रमांक 12/17, धारा 379 भादवि व प्रकरण क्र. 1499/16, अप. क्रमांक 229/10, धारा 379,34 भादवि एवं 1610/19, अप. क्रमांक 396/19, धारा 279, 337, 338, 304ए भादवि के तहत जिसमे दो मामले चोरी और एक मामला एक्सीडेंट का है जिसका

फरार चल रहे 03 स्थायी वारंटी 1. शाहरूख खान पिता कुर्बान खान उम्र 19 साल साकिन रावाभाठा दुर्गा चौक थाना खमतराई जिला रायपुर 2. मोहम्मद जूगनु कुरैसी पिता कलीम कुरैसी उम्र 19 साल साकिन बाजार पारा बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा 3. बिरेन्द्र सिंह पिता स्ंव. चुन्ना सिंह चौहान उम्र 35 साल साकिन संजय नगर बकरा मार्केट इंदिरा चौक रायपुर थाना टिकरापारा जिला रायपुर को जरिये मुखबिर कि सूचना पर रायपुर से घेराबंदी कर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को आज दिनांक 22.07.2022 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

 

इसी प्रकार विगत 19 जुलाई को थाना बेमेतरा स्टाफ के द्वारा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा न्यायालय के प्रकरण क्र. 829/1992, धारा 457,380 भादवि में 23 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी संतराम ऊर्फ टेंगाली पिता मोतीराम उम्र 29 साल साकिन खमरिया चौकी देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा को जरिये मुखबिर कि सूचना पर विगत 19 जुलाई को घेराबंदी कर पकड़ा गया।उपरोक्त वारंटी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

 

इसी प्रकार विगत 18 जुलाई को थाना बेमेतरा स्टाफ के द्वारा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा न्यायालय के प्रकरण क्र. 119/82 , अपराध क्रमांक 206/80 धारा 342,379 भादवि में 27 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी अनवर पिता करीम ऊर्फ रहीम मोहम्मद उम्र 63 साल साकिन देवांगन मोहल्ला कवर्धा हाल पता वार्ड नं. 21 बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा को जरिये मुखबिर कि सूचना पर विगत 18 जुलाई को घेराबंदी कर पकड़ा गया।उपरोक्त वारंटी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

 

उक्त कार्यवाही में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, हेमंत साहू, राहुल यादव, राजेश ध्रुव, शिव कुमार सेन, मुकेश माहिरे एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।

 

 

इसी प्रकार 19 जुलाई एवं 20 जुलाई को चौकी देवरबीजा एवं थाना दाढी पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि राज ऊफ राजू राम साहू अपने चखना दुकान बीजाठाकुर में एवं नरेन्द्र रात्रे नामक व्यक्ति ग्राम नवागांव कला दाढी, नवागढ जाने के तिराहा आम जगह पर अवैध रूप से धन अर्जित करने की नियत से शराब रख कर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर चौकी देवरबीजा एवं थाना दाढी पुलिस स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकडा गया। जिसमें 02 प्रकरण में 02 आरोपी 1. राज ऊर्फ राजू राम साहू पिता लाल राम साहू उम्र 37 साल साकिन बीजाठाकुर चौकी देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा 2. नरेन्द्र रात्रे पिता नील कुमार रात्रे उम्र 26 साल साकिन नवागांव थाना दाढी जिला बेमेतरा के कब्जे से कुल जुमला एक बोतल गोवा अंग्रेजी शराब एवं 32 पौवा देशी प्लेन/अंग्रेजी शराब शराब (6,510ml) कीमती 3,560/- रूपये, बिक्री रकम 1,100/- रूपये कुल जुमला रकम 4,660/- रूपये को आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया।

 

इसी प्रकार विगत 21 जुलाई को थाना बेमेतरा एवं बेरला पुलिस को जरिये मुखबीर के सुचना मिली कि ग्राम जिया गौठान के पास स्ट्रीट लाईट कं नीचे एवं ग्राम बारगांव हथनी तालाब पचरी के पास आम जगह पर कुछ लोग रूपया – पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर तास पत्ती से जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना बेमेतरा एवं बेरला स्टाफ द्वारा गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां पुलिस को आते देखकर कुछ जुआडियान भाग निकले तथा आम जगह पर रूपये-पैसो का हार-जीत दांव लगाकर जुंआ खेलते जुआडियान रंगे हाथो पकडें गये। जिसमें 02 प्रकरण में 011 जुआडियानो 1. पुनीत राम साहू उम्र 38 साल 2. मनहरण वर्मा उम्र 33 साल 3. सोनू वर्मा उम्र 40 साल 4. जगमोहन वर्मा उम्र 45 साल 5. मोहन वर्मा उम्र 26 साल सभी साकिनान जिया थाना व जिला बेमेतरा 6. राजेश साहू उम्र 36 साल 7. विजय साहू उम्र 31 साल 8. मनोज साहू उम्र 29 साल 9. ईतवारी साहू उम्र 31 साल साकिनान बारगांव थाना बेरला जिला बेमेतरा 10. सुखराम सिवारे उम्र 36 साल साकिन खैरखुट थाना धरसीवा जिला रायपुर 11. आजाद खान उम्र 40 साल साकिन धरसीवा थाना धरसीवा जिला रायपुर के पास एवं फण्ड से कुल जुमला नगदी रकम 4,750/- रूपये व 52 पत्ती तास को 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया।

Related Articles

Back to top button