दावा आपत्ति 7 अगस्त तक आमंत्रित
परिवहन सुविधा केन्द्रों के लिए 15 आवेदकों का अस्थाई चयन सूची जारी
दावा आपत्ति 7 अगस्त तक आमंत्रित
कवर्धा, 22 जुलाई 2022। परिवहन विभाग द्वारा परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिका-2022 अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापित किया जाना है। इसके लिए जिला परिवहन अधिकारी कबीरधाम के द्वारा सूचना प्रकाशित कर 18 परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापित करने के लिए आवेदन स्वीकार किए थे। जिला परिवहन अधिकारी श्री मोहन लाल साहू ने बताया कि परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिका-2022 में दिए गए शर्तो के अनुसार 15 आवेदकों को अस्थाई रूप से चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि अस्थायी चयनित सूची में दावा, आपत्ति 07 अगस्त 2022 शाम 05.30 बजे तक आमंत्रित की गई है। निर्धारित तिथि व समय के उपरांत प्राप्त होने वाले दावा, आपत्ति स्वीकार नही किए जाएंगे।
जिला परिवहन अधिकारी श्री साहू ने बताया कि चयनित सुविधा केन्द्र में कार्तिक च्वाईस सेंटर कुकदूर (कुई) श्री कार्तिक कुमार मेरावी, रानीसती परिवहन सुविधा केन्द्र पंडरिया श्री शिवम जायसवाल, मॉं महामाया परिवहन सुविधा केन्द्र पांडातराई श्री राजेश कुमार साहू, राधा कृष्णा परिवहन सुविधा केन्द्र पंडरिया श्री गोविंद देवांगन, यूनिक कन्सल्टेन्सी ग्राम-रौहा (पंडरिया) श्रीमती मेहनाज, चैतन्या परिवहन सुविधा केन्द्र बोड़ला कुमारी नागेश्वरी कश्यप, प्रकाश च्वाईस सेंटर बोड़ला श्री पन्ना लाल पटेल, निपुर्ना आनलाईन सुविधा सेंटर रेंगाखार कला (बोड़ला) श्रीमती इंद्रावती डाहरे, ग्रामीण च्वाईस सेंटर पोंडी श्री अजमत खान, सरस्वती च्वाईस सेंटर एंड फोटोकापी तहसील कार्यालय के सामने वार्ड नम्बर 09 कवर्धा कुमारी सरस्वती जायसवाल, ओम आटो टेंक परिवहन सेवा केंन्द्र राजमहल चौक, कवर्धा श्रीमती शालू चौब, मॉं महामाया च्वाईस सेंटर एकता चौक, कवर्धा श्री गजेन्द्र तम्बोली, दुर्गा कम्प्यूटर एवं फोटोकापी आदर्श नगर, कवर्धा श्रीमती दुर्गा जायसवाल, पूजा परिवहन सेवा केंन्द्र गुरूघादासी वार्ड न. 18, कवर्धा श्री मनोज कुमार बंजारे और कवर्धा परिवहन सेवा केंन्द्र ट्रांसपोर्ट नगर, कवर्धा श्री गुलबानो हिंगोरा का चयन किया गया है।