चर्चित युवा साहित्यकार मुस्कुराता बस्तर की कविता ई-बुक में विमोचित

RajeevGupta@sabkasandesh.Com
कोंडागांव । जिले के चर्चित युवा साहित्यकार जिनको कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय मंचो पर साहित्य की दुनिया में अपना झंडा गाड़ने के लिए सम्मानित किया जा चुका है। जिनका नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है,अपनी अलग छबि के लिए जाने जाने वाले युवा कलमकार विश्वनाथ देवांगन उर्फ मुस्कुराता बस्तर ने डिजिटल ई प्रलेख की दुनिया में दस्तक दे दिया है | उसी कड़ी में दुनिया के डिजिटल होने के साथ साथ साहित्य को भी डिजिटल दुनिया में ले जाने की दिशा में छत्तीसगढ़ में ख्यातिनाम साहित्यकार पुखराज प्राज के संपादन में देश के नामचीन लेखक व साहित्यकारों को जोड़ने व ई प्रलेख के माध्यम से सुगमता से साहित्य उपलब्ध कराने क उद्देश्य से शिक्षक दिवस के अवसर पर ई प्रलेख “कलाम” का विमोचन किया गया |
5 सिंतबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर आईएसबीएन विश्वविद्यालय के कुल सचिव श्री बी.पी.भोल ने विश्वविद्यालय के गरिमापूर्ण कार्यक्रम में किया। विश्वविद्यालय के लाइब्रेरियन श्री पुखराज यादव ‘प्राज’ के संपादन में ई पुस्तक का संपादन हुआ, दिसमें देश के कई राज्यों के साहित्यकारों को स्थान दिया गया, जिसमें कोंडागांव से युवा कलमकार मुस्कुराता बस्तर की रचना मैं मुस्कुराता बस्तर हूँ को स्थान दिया गया है।
इस ई पुस्तक के विमोचन होने पर सभी इष्ट मित्र सहित देश के विभिन्न हिस्सों के साहित्यकारों ने बधाई संदेश प्रेषित किया है।