Raj-Samadhiyala village News: वोट नहीं किया तो भरना पड़ता हैं जुर्माना.. इस गाँव ने पेश की चुनावी जागरूकता की अनोखी मिसाल, सुने सरपंच को..

गुजरात: देशभर में लोकसभा चुनाव का दौर अपने सबाब पर हैं। कल यानि 7 मई को तीसरे चरण का मतदान संपन्न होगा ऐसे में चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रशासन ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं। मतदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। (Raj-Samadhiyala village News) बाइक रैली निकली जा रही तो कही नुक्क्ड़ सभाएं आयोजित हो रही हैं। प्रशासन ज्यादा से ज्यादा मतदान के अपने लक्ष्य को पाने हर संभव प्रयास कर रहा हैं।
Gujrat Lok Sabha Election 2024 Live Updates
वही गुजरात राज्य में एक ऐसा गांव भी हैं जहाँ के मतदाता अपने मताधिकार को लेकर काफी गंभीर हैं। वो अपने उम्मीदवारों को अलग-अलग कसौटी पर कसते हैं। गाँव में ज्यादा ज्यादा मतदान हो इसके लिए प्रयास किये जाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि जो ग्रामीण मतदाता वोट नहीं देता उनपर जुर्माना भी लगाया जाता हैं। अधिकाधिक मतदान कराये जाने की जिम्मेदारी वहां के सरपंच के कंधो पर होती हैं। गुजरात के राज समंधियाला गांव के सरपंच हरदेश सिंह जड़ेजा ने इस पर पीटीआई से बात की हैं। (Raj-Samadhiyala village News) उन्होंने बताया, “हम सोचते हैं कि उम्मीदवार कौन है, उसकी गुणवत्ता, (राजनीतिक) पार्टी का एजेंडा, वह समाज के लिए फायदेमंद है या नहीं, और फिर हम वोट देते हैं। यहां वोट देना अनिवार्य है, अगर कोई यहां वोट नहीं देता है तो हम लगा देते हैं उन पर 51 रुपये का जुर्माना। सब कुछ ठीक चल रहा है और राजनीतिक दल भी हमारा समर्थन करते हैं,”
गौरतलब हैं कि गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में 7 मई को मतदान होगा।
VIDEO | Lok Sabha Polls 2024: Raj-Samadhiyala village of Rajkot district, Gujarat does not allow any political campaign. As per the Sarpanch, there is a reason for it. Here’s what he said.
“We think about who the candidate is, his quality, the (political) party’s agenda, whether… pic.twitter.com/zrweqBKuP0
— Press Trust of India (@PTI_News) May 6, 2024