छत्तीसगढ़

आदिवासी बेटी को देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति बनने का मिला मौका

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

*आदिवासी बेटी को देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति बनने का मिला मौका*
*आज़ादी के अमृत महोत्सव की सार्थकता*-
**जनजातीय समुदाय को मिला प्रतिनिधित्व*,
*उनके नेतृत्व में देश को नई दिशा मिलेगी*
*हर्षिता पाण्डेय*

*तखतपुर में आतिशबाजी, पुष्प वर्षा,मिटाई बांटी गई, लोगों ने दी बधाई*

तखतपुर। एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति जैसी महत्वपूर्ण पद तक पहुचने पर समूचा देश गर्वित है और ये आआज़ादी के अमृत महोत्सव को सार्थकता प्रदान करता है- उक्त उदगार राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने आज यहां व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में ये दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। देश भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को इस पल के लिए सदैव याद रखेगा। जनजातीय समुदाय को ये मौका देकर श्री मोदी ने अपनी सोच से नागरिकों का दिल जीता है। श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के नेतृत्व में देश को एक नई दिशा मिलेगी।

श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने कहा कि आदिवासी वर्ग से आने वाली हमारे देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति पर हमको गर्व है श्रीमती मुर्मू का जीवन संघर्ष एवं दृढ़ संकल्प का है हमें भी उनकी जीत पर गर्व करना चाहिए।

श्री प्रदीप कौशिक ने बताया कि इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने पुराना बस स्टैंड में आतिशबाजी की और घर घर मिठाई बांटी। एवं नव निर्वाचित राष्ट्रपति श्रीमती पार्वती मुर्मू की जीत पर बधाई दी ।
नगर के वनवासी समाज के वरिष्ठ महिला *श्रीमती सुशीला प्रधान का नागरिक अभिनंदन* भी इस अवसर पर किया गया।
इस अभिनन्दन अवसर पर *आचार्य धर्मेंद्र गौरहा ने स्वस्तिवाचन* कर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के मंगल की कामना कर कार्यक्रम को गरिमामय बनाया।

इस अवसर पर जीवन पांडेय ,बी आर महोबिया ,त्रेतानाथ पाण्डेय,संतोष कश्यप,प्रदीप कौशिक अनिल ठाकुर ,दिलीप तोलानी ,शिव देवांगन,अजय यादव,तिलक देवांगन,विश्वनाथ यादव, विवेक पांडेय ,गुलजीत खुराना,ओंकार सोनी, राघवेंद्र पांडेय राजेश सोनी ,प्रीतम कश्यप लव पांडेय मोनू सेमर धर्मेंद्र गौरहा नरेंद्र रात्रे राकेश तिवारी,केशव पांडेय रौशन ठाकर प्रमोद ध्रुवंशी बैताज ठाकुर किशन पांडेय एच वी गजबे प्रकाश पाटले बसंत सोनी विशाल ठाकुर डाकेश कश्यप नर्मदा धुरी अमित यादव शरद देवांगन लक्ष्य पटेल संजय निर्मलकर नोहर ठाकुर ,उमेंद सिंह ठाकुर,सागर कैवर्त ,रमाकांत कश्यप, सूरज देवागन श्रीमती नुरिता कौशिक ,मालती यादव ,लता कश्यप ,श्यामा रामा नंदी ,हेमलता निर्मलकर ओम प्रकाश कौशिक डॉ कुमार बंजारे सुंदर ध्रुव रुपेश पाल सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button