Uncategorized

*डीईओ मिश्रा ने किया स्कूलों का निरीक्षण*

*(अनुपस्थित शिक्षकों को शो-काज नोटिस जारी)*

 

बेमेतरा:- जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कल विकासखण्ड बेरला के शासकीय हाई स्कूल तिवरैया, प्राथमिक शाला तिवरैया, प्राथमिक शाला रांका, पूर्व माध्यमिक शाला रांका के साथ ही नवाजतन प्रशिक्षण केन्द्र रांका का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। शासकीय हाई स्कूल तिवरैया के निरीक्षण के दौरान डी.ई.ओ. मिश्रा ने वहाँ के विद्यार्थियों से पढ़ाई को लेकर बात-चीत की। प्रयोगिक कार्य के संबंध में पूछे जाने पर विद्यार्थियों ने कहा कि किसी भी विषय का प्रायोगिक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। उच्च कार्यालय से लगातार निर्देश के बाद भी विद्यालय में प्रायोगिक कार्य प्रारंभ नहीं किए जाने के संबंध में डी.ई.ओ. ने प्राचार्य से वस्तुस्थिति की जानकारी ली। प्रभारी प्राचार्य गनपत राम नाविक द्वारा बताया गया कारण संतोषप्रद नहीं होने के कारण डी.ई.ओ. ने प्राचार्य हाई स्कूल तिवरैया को पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता तथा लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। विनीता एक्का व्याख्याता अनुपस्थित पाई गई।

शासकीय प्राथमिक शाला तिवरैया में निरीक्षण के दौरान 02 शिक्षक उपस्थित थे, विद्यालय की एक शिक्षिका नवाजतन प्रशिक्षण में थी। विद्यालय में मध्यान्ह भोजन की स्थिति सही पाई गई। डी.ई.ओ. मिश्रा द्वारा शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला रांका का भी निरीक्षण किया गया। शासकीय प्राथमिक शाला रांका में 03 शिक्षक उपस्थित पाए गए वहीं 4 शिक्षक नवाजतन प्रशिक्षण केन्द्र में होने की जानकारी मिली। पूर्व माध्यमिक शाला रांका में भी एक शिक्षक विद्यालय में उपस्थित थे तथा 3 शिक्षक नवाजतन प्रशिक्षण केन्द्र में गए थे।

डी.ई.ओ. मिश्रा द्वारा नवाजतन प्रशिक्षण केन्द्र रांका जहाँ संकूल केन्द्र कठिया, रांका एवं तिवरैया के शिक्षकों का प्रशिक्षण अयोजित का भी निरीक्षण किया गया। प्रशिक्षण में विभिन्न विद्यालयों के 14 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित शिक्षकों में वीणा उपाध्याय पूर्व माध्यमिक शाला कठिया, पूर्णिमा शर्मा प्राथमिक शाला रांका, अनिता साहू पूर्व माध्यमिक शाला कुरुद, किरण साहू प्राथमिक शाला कठिया, सदा राम साहू प्राथमिक शाला रवेली, इन्द्रभूषण शर्मा पूर्व माध्यमिक शाला खम्हरिया, राकेश तिवारी प्राथमिक शाला किरीतपुर, ललित कुमार प्राथमिक शाला पेण्ड्री, नुमेन्द्र तम्बोली प्राथमिक शाला कठिया, विजय साहू प्राथमिक शाला खम्हरिया, मिलन साहू पूर्व माध्यमिक शाला खम्हरिया, रोहित कुमार बंजारे प्राथमिक शाला रवेली, मेंडलीन टूडू पूर्व माध्यमिक शाला तिवरैया, महेश कुमार पूर्व माध्यमिक शाला रांका अनुपस्थित शिक्षकों को शो-काज नोटिस का जवाब (स्पष्टीकरण) प्रस्तुत करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पत्र जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button