Uncategorized

*पुलिस ने घटियाकला(बेरला) के गुमशुदा पैंसठ वर्षीय बुजुर्ग को खोजबीन कर किया परिजनों के हवाले, बेरला थाना क्षेत्र का मामला*

*बेमेतरा/बेरला:-* बेरला थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत 13 जुलाई को प्रार्थी टीकेन्द्र पाटिल उम्र 32 साल साकिन घटियाकला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके पिता केजू राम पाटिल पिता अल्खु राम पाटिल उम्र 65 वर्ष ग्राम घटिया कला जो 3 दिनों से घर से बिना बताये कहीं चला गया है घर के पूरे परिवार वाले काफी परेशान है।जिस पर थाना बेरला पुलिस द्वारा गुम इंसान कायम कर जांच पर लिया गया।उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के द्वारा थाना बेरला प्रभारी नासिर खान एवं थाना स्टाफ को तत्काल गुम बुजुर्ग की पता तलास करने हेतु निर्देशित किया गया। इस प्रकरण में जांच के दौरान थाना बेरला स्टाफ के द्वारा आसपास के क्षेत्रों में गुम इंसान की पतासाजी की जा रही थी, जो ग्रामीणों,परिजनो व बेरला पुलिस के प्रयास से केजू राम पाटिल 65 वर्षीय बुजुर्ग गुम इंसान को विगत 17 जुलाई को दस्तयाब कर बरामद किया गया है 65 वर्षीय बुजुर्ग को उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया। परिवार के सभी सदस्यों ने बुजुर्ग के मिलने पर राहत की सांस ली और 65 वर्षीय बुजुर्ग के परिजनो ने अपने पास पाकर बहुत खुश हुये और खुशी जाहिर करते हुए बेरला पुलिस का हृदय से अभार व्यक्त किये। उक्त पता तलाश में थाना बेरला प्रभारी उप-निरीक्षक नासिर खान, प्रधान आरक्षक संदीप साहू एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Related Articles

Back to top button