छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री महोबे ने 13 महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा कर दिए विभागीय अधिकारियों को कडे़ निर्देश

कलेक्टर श्री महोबे ने 13 महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा कर दिए विभागीय अधिकारियों को कडे़ निर्देश

खाद्य विभाग : आगामी 15 सितम्बर तक कस्टम मिलिंग का चावल प्रतिदिन 6.25 टन एफसीआई में जमा कराएं, राशन दुकानों में अभिलेखों का संधारण कराने के निर्देश

स्वास्थ्य विभाग : ग्रामीण एवं नगरी निकायों में मिशन मोड पर वैक्सीनेशन अभियान चलाने के निर्देश, 15 जुलाई से 30 सितम्बर तक 75 दिनों तक चलेगा वैक्सीनेशन का अमृत महोत्सव , कलेक्टर ने सेंकड और बूस्टर वैक्सीन डोज का प्रतिशत कम होने पर स्वास्थ्य विभाग पर जताई नाराजगी

कृषि विभागः गोधन न्याय योजना का लाभ गौ-पालकों को दिलाएं, फसल परिवर्तन करने वाले किसानों को मिलेगा न्याय योजना के तहत प्रति एकड़ 10 हजार रूपए, किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश

श्री धन्वंतरी जेनेरिक योजना : जिले के सभी सरकारी डाक्टर लिखें जेनरिक दवाइयां, स्लम स्वास्थ्य योजना, मोबाईल यूनिट के क्रियान्वयन के लिए दवाईयां श्री धन्वतरी जेनेरिक में क्रय कराने के निर्देश

शिक्षा विभागः मुख्यमंत्री महतारी दूलार योजना के तहत कोविड से आनाथ हुए बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलाए

कवर्धा, 19 जुलाई 2022। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज विभिन्न विभागीय अधिकारियों की साझा बैठक लेकर राज्य शासन की प्राथमिकता में शामिल 13 अलग-अलग योजनाओं की क्रियान्वयन की गहनता से समीक्षा की। उन्होने योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि समीक्षा के बाद इन सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में र्प्रगति और कार्यशैली में बदलाव आनी चाहिए। कलेक्टर श्री महोबे ने कृषि, खाद्य, स्वास्थ्य, सिविल सर्जन, डीएमओ, नान, शिक्षा और नगरीय निकायों के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा शासन की योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करे।
कलेक्टर श्री महोबे ने कस्टम मिलिंग की समीक्षा की। कलेक्टर ने उठाए गए धान का अनुपातिक चावल जमा नहीं करने और कस्टम मिलिंग के प्रगति नहीं लाने पर विभागीय अधिकारियों के प्रति कड़ी नाराजगी जताई। कलेक्टर ने कस्टम मिलिंग कार्यों में तेजी लाने के लिए एफसीआई में प्रतिदिन 6.25 टन चावल जमा करने के लिए लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया है। उन्होने लक्ष्य के अनुसार कंस्टम मिलिंग कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होने 15 सितम्बर तक प्रतिदिन एफसीआई में 6.25 टन चावल जमम करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राज्य शासन की सार्वभौम पीडीएस के तहत वितरण होने वाले राशन समाग्री और राशन दूकानों में उपलब्ध राशन समाग्रियो की पूरी जानकारी ली। कलेक्टर ने जिले के सभी राशन दूकानों में अभिलेखों का संधारण कराने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को नियमित रूप में राशन दूकानों की सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सर्व एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और खाद्य निरीक्षकों से राशन दुकानों के अभिलेखों को संधारण कार्य करने के लिए कहा है।
कलेक्टर श्री महोबे ने कोविड संक्रमण के रोकथाम अभियानों की समीक्षा करते हुए कोविड वैक्सीनेशन प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने प्रथम डोज के अनुपात में सेकंड डोज वैक्सीनेशन में प्रगति नहीं आने पर विभागीय अधिकारियों के प्रगति कड़ी नाराजगी जताई। कलेक्टर ने पूरे जिले में 15 दिनों के भीतर वैक्सीनेशन को मिशन मोड पर ले जाने और अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होने सभी ग्रामों और नगरीय निकायों में वैक्सीनेशन से वंचित नागरिकों को पहला, दूसरा और बूस्टर डोज लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वेक्सीनेशन को मिशन मोड पर ले जाने के लिए ग्रामवार महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, मितानिन स्वास्थ्य कार्यकर्ता, रोजागार सहायकों को आवश्यक सहयोग करने के लिए संबंधित जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिला अस्पताल और शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों में वैक्सीनेशन में प्रगति लाने के निर्देश दिए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी ने बताया कि जिले में कोविड संक्रमण से बचाव के लिए कोविड वैक्सीनेशन के प्रथम डोज 18 प्लस नागरिकों को 86 प्रतिशत, दूसरा डोज 71 प्रतिशत है। बूस्टर डोज 2 प्रतिशत है। इसी प्रकार 12 से 14 वर्ष के बच्चों को प्रथम डोज 65 प्रतिशत, दूसरा डोज 17 प्रतिशत है। 15 वर्ष से 18 वर्ष के युवाओं को 70 प्रतिशत प्रथम डोज और 50 प्रतिशत दूसरा डोज लगाया गया है। यहा बताया गया है जिले में वर्तमान में कोविड के 37 एक्टीव मरीज है। कवर्धा विकासखण्ड रूरल में 13 और अर्बन में 3 मरीज है। इसी प्रकार पंडरिया विकासखण्ड में 13,बोडला में 1, और लोहारा में 7 है। यहां बताया गया कि कोविड संक्रमण व उनके बचाव के उपायों को अपनाते हुए 18 वर्ष पूरा कर चुके जिले के सभी नागरिकों के लिए 75 दिनों तक वैक्सीनेशन को अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। यह अभियान 15 जुलाई से प्रांरभ हो गया है और आगामी 30 सितम्बर तक चलेगा। पहले यह डोज केवल फ्रंट लाईन वर्कस को ही वैक्सीन लगाया जाता था, अब सभी नागरिकों को 75 दिनों तक यह वैक्सीन निःशुल्क उपलब्ध होगा। कलेक्टर ने इसके लिए अभियान चलाने के निर्देश देते हुए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए है। सभी गांवो में मुनादी कराने के लिए भी कहा है।
कलेक्टर श्री महोबे ने राज्य शासन की ग्रामीण अर्थव्यवस्था और किसानों को सशक्त बनाने वाली गोधन न्याय योजना और राजीवगांधी न्याय योजना की समीक्षा करते हुए इस योजना के तहत पात्र सभी गो-पालाकों और किसानों को जोड़ने के निर्देश दिए। कृषि विभाग के उपसंचालक श्री एमडी डड़सेना ने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत फसल चक्र परिवर्तन करने वाले किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार रूपए आदान राशि दी जाती है। पिछले साल जिले में 17 हजार किसानों ने फसल परिवर्तन अपनाया था, जिसे 10 हजार रूपए प्रति एकड़ आदान राशि इस योजना के तहत प्रदान की गई है। कलेकटर ने इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गौधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए जिले के सभी सक्रिया गोठानों की स्थिति की जानकारी ली और इस योजना से गौ-पालक किसानों को जोड़ने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीएस उइके, डीएफओ श्री चुड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन,सुश्री दिप्ती गौते, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा नायक सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री महतारी दूलार योजना के तहत जिले के 166 बच्चों को मिल रही है छात्रवृत्ति

कलेक्टर ने शिक्षा विभाग में संचालित मुख्यमंत्री महतारी दूलार योजना की समीक्षा की। उन्होने के कहा कि इस योजना के तहत कोविड संक्रमण से जिन बच्चों को माता एवं पिता दोनों की असमायिक निधन हुआ है, ऐसे बच्चों को इस योजना से जोड़ते हुए जिले के उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थानों में दाखिला दिलाए। कोई भी पात्र बच्चा इस योजना से वंचित नहीं होनी चाहिए। यहां शिक्षा विभाग के अधिकारी श्री राकेश पाडेय ने बताया कि जिले में 166 माता अथवा पिता की कोविड के मृत्यु हुई है। उन्हे इस योजना के तहत कक्षा पहली से आठवीं तक पढने वाले बच्चों को पांच सौ रूपए प्रतिमाह तथा नौवी से बारहवी के लिए एक हजार रूपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। इसी प्रकार जिले में तीन ऐसे बच्चे है, जिनके माता और पिता दोनों की कोविड से मृत्यु हुई है। उन तीनों को कक्षा बाहरवीं तक की शिक्षा की पूरी व्यय राज्य सरकार वहन कर रही है।

जिले के सभी सरकारी डाक्टर लिखेंगे जेनरिक दवाइयां, धन्वतरी जैनरिक मेडिकल को करें प्रोत्साहित

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने जिले मे सभी नगरीय निकायों मे ंसचालित श्री धन्वतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोस योजना की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा संचालित यह योजना जरूरतमंद आमजनों को सस्ती दर पर उपलब्ध कराने वाली इससे अच्छी योजना है। जिले के सभी सरकारी डाक्टर अपने मरीजों को उनके बीमारी के उपचार के तहत उपलब्ध दवाईयों के आधार पर जेनेरिक दवाइयां लिखें और उन्हे बताए कि श्री धंन्वतरी जेनेरिक मेडिकल में सबसे सस्ती दर पर दवाइयां उपब्ध है। इस योजना को चिकित्सक प्रोत्साहित करें। कलेक्टर ने जिले में संचालित शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के क्रियान्वयन के लिए श्री धनवंरी जेनेरिक मेडिकल से समस्त दवाइयां क्रय कराने के लिए सीएमएचओ को निर्देशि किया है।

Related Articles

Back to top button