छत्तीसगढ़

नदी में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

तखतपुर मनियारी नदी में युवक का शव मिला युवक के गले में गमछा बंधे होने के कारण हत्या की आशंका बताई जा रही है पुलिस मामले में जुटी तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम तखतपुर थाना के ग्राम पंचायत पचबहरा में बहने वाली मनियारी नदी खुर्सीहा बगीचा में मिली है ग्रामीणों के अनुसार सुबह जब वे नदी किनारे गए तो उन्होंने देखा कि किसी की अज्ञात लाश नदी में तैर रही थी जिसकी जानकारी ग्राम सरपंच को दिया गया नदी से शव को निकाला गया तो युवक के जेब से एटीएम ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी के कागजात मिले जिसमें बैसाखु पटेल पिता इतवारी पटेल ग्राम लोफदी बिलासपुर के रूप में पहचान की गई युवक के गले में लाल रंग का गमछा लपेटा हुआ था जिससे आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को नदी में बहाया गया है पुलिस मामले में जुटी हुई है

Related Articles

Back to top button