छत्तीसगढ़

भारत जोड़ो पद यात्रा सहित विभिन्न मुद्दे पर हुई चर्चा

*डिस्टिक रिटर्निग ऑफिसर से मिले छात्र नेता रवि मानिकपुरी*

*भारत जोड़ो पद यात्रा सहित विभिन्न मुद्दे पर हुई चर्चा*

आज पण्डरिया में कांग्रेस का हुआ बैठक सम्पन्न बैठक का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की तानाशाही रवैया है जिसका विरोध 21 जुलाई को रायपुर में होगा और 22 जुलाई को कबीरधाम जिला में
*राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी* को ED ने नोटिस जारी कर 21 जुलाई को पेशी में बुलाया है।
जिसका विरोध कांग्रेस करेगी।
साथ ही देश में भारत जोड़ो पद यात्रा का आरम्भ भी होगा।
*DRO(डिस्टिक रिटर्निंग ऑफिसर) एवं सभी BRO (ब्लाक रिटर्निंग ऑफिसर) सहित जिला अध्यक्ष नीलकंठ चन्द्रवँशी,व *पण्डरिया की लोकप्रिय विधायक ममता चंद्राकार* की पण्डरिया आगमन हुई इस दौरान उनसे *एनएसयूआई के छात्र नेता रवि मानिकपुरी* ने मुलाकात कर अपना विचार रखा।
कांग्रेस की नीति और विचारधारा के बारे में विस्तृत चर्चा हुई।

Related Articles

Back to top button