छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पानी से लबालब भरे अंडरब्रिज में बेरिकेटस हटा कर चालक ने घुसाया कार

पानी में फंसी कार को महापौर ने खड़ा होकर निकलवाया

भिलाई। अपने गंतव्य को पहुंचने जल्दबाजी में कुछ लोग जान बूझकर जोखिम भरा कदम उठा लेते है और बुरी तरह फंस जाते है और उनका अक बक बंद हो जाता है। इसी प्रकार का एक नजारा आज मौर्या टॉकीज के समीप स्थित अंडरब्रिज के पास देखने को मिला। रायपुर निवासी एक सनकी व्यक्ति ने यहां पानी से लबालब भरे अंडरब्रिज में अपनी कार को वहां लगे ट्राफिक के बेरिकेटस को हटाकर घुसा दिया और कार जाकर ब्रीज के बीच में फंस गई। उसके बाद इसकी जानकारी जैसे ही महापौर और विधायक देवेन्द्र यादव को मिली तो वे तत्काल मौके पर पहुंच कर गाडी बुलवाकर कार को बाहर निकलवाया और ब्रिज से पानी को खाली करवाया।

ज्ञातव्य हो कि शुक्रवार की सुबह से शहर में झमाझम बारिश से मौर्याटाकिज अंडरब्रिज में आज बारिश का पानी भर गया। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से प्रियदर्शनी परिसर और मौर्याटाकिज अंडरब्रिज दोनों में बेरीकेट्स लगा दिया गया ताकि कोई यहां से आए जाए नहीं लेकिन इसके बाद भी एक रायपुर निवासी युवक ने मौर्या टाकिज अंडरब्रिज में बेरीकेट्स हटाकर कार घूसा दी और अंडरब्रिज में कार फंस गई। मामले की सूचना मिलते ही मेयर व भिलाईनगर विधायक तत्काल मौके पर पहुंचे। गाड़ी बुलाई गई और कार को निकालवा। यही नहीं मौके पर निगम के अधिकारियों को बुलाकर निर्देश दिए कि वे अंडरब्रिज के पानी को निकालने मशीन से खिंच कर निकाले के लिए लगाई गई पाइप को मोटा पाइप लगाने का निर्देश दिया। ताकि पानी अधिक तेजी से निकल सके। इस दौरान आसपास के व्यापारियों ने कहा कि स्थिति पिछले सालों की अपेक्षा बहुत अच्छी है। बीते कई सालों से बारिश का मौसम आते ही दोनों अंडरब्रिज को करीब 3 माह तक बंद कर दिया जाता था। लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं है। अब कितना भी बारिश हो। बारिश थमने के कुछ घंटे बार अंडरब्रिज का पानी निकल जाता है और आवागमन बना रहता है।

Related Articles

Back to top button