छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निर्धन व वंचित समुदाय के बच्चों को मिली शिक्षण सामग्री तो खिल उठे मासूमों के चेहरे

भिलाई। नवीन शिक्षा सत्र 2022-23 मे पढ़ाई करके अपना भविष्य संवारने को उत्सुक शासकीय प्राथमिक शाला कृष्णा नगर भिलाई के विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री मिलने पर उनकी खुशी दोगुना हो गई। सामाजिक संस्था गोल्डन एंपथी (जीई) फाउंडेशन ने अपनी नियमित पहल के अंतर्गत इस शाला के लगभग 300 बच्चों को शिक्षण सामग्री के रूप में कॉपी, पेन एवं पेंसिल का वितरण किया। यहां अधिकांश बच्चे वंचित एवं अत्यंत निर्धन परिवार से हैं।

ऐसे  में  अध्य्यन  सामग्री  मिलने  से इन बच्चों के साथ-साथ पालकों को भी बड़ी राहत मिली एवं उनकी चिंता दूर हुई। इस दौरान सामाजिक संस्था जीई फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्लै एवं उनकी टीम ने बच्चों से बात की और शिक्षण सामग्री प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक प्रशांत देशपांडे एवं शिक्षकगण  रेहाना बेगम, छविलाल साहू ,हेमलता साहू और रविशंकर साहू तथा जीई फाउंडेशन की ओर से प्रकाश देशमुख व नवीन साहू भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button