मुंगेली

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में बच्चों के लिए प्ले रूम और मातृ शिशु अस्पताल के तृतीय तल में कोविड वार्ड बनाने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में बच्चों के लिए प्ले रूम और मातृ शिशु अस्पताल के तृतीय तल में कोविड वार्ड बनाने के दिए निर्देश

मुंगेली /कलेक्टर एवं जीवनदीप समिति के अध्यक्ष राहुल देव की अध्यक्षता में आज जिला चिकित्सालय के सभा कक्ष में जीवनदीप के कार्यकारणी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय एवं मातृ शिशु अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा में बढ़ोत्तरी हेतु जीवनदीप के कार्यकारणी समिति के पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन और जीवनदीप समिति के आय-व्यय के संबंध में जानकारी ली तथा प्रस्तावित एजेंडा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मातृ एवं शिशु अस्पताल के तृतीय तल में कोविड वार्ड और जिला चिकित्सालय में बच्चों के लिए प्ले रूम बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने हमर लैब के विस्तार और डायलिसिस यूनिट की स्थापना के संबंध में जानकारी ली। वहीं बैठक में जिला चिकित्सालय से मरच्युरी तक सीसी रोड़ निर्माण, ब्लड बैंक में पाॅवर बैकअप की व्यवस्था, जिला चिकित्सालय एवं मातृ शिशु अस्पताल में ऑक्सीजन पाईप लाईन का विस्तार आदि के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर ने सीजीएमएससी को आंख अस्पताल के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने चिकित्सक एवं स्टाफ को निर्धारित समय पर उपस्थित होकर कार्य करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मधुलिका सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. आनंद मांझी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी सहित विभिन्न विभागों के विषय विशेषज्ञ एवं चिकित्सक तथा समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button