एसपी-2 में विभागीय राजभाषा कार्यशाला का हुआ आयोजन
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के एसपी-2 विभाग में गत दिवस विभागीय राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक सिंटरिंग प्लांट्स अनूप कुमार दत्त उपस्थित थे।
इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रचालन जगेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक प्रचालन उमेश अवधिया, महाप्रबंधक (विद्युत) राहुल बिजुरकर, महाप्रबंधक प्रचालन एवं हिंदी समन्वय अधिकारी, राजेश देवांगन, सहायक प्रबंधक संपर्क व प्रशासन-राजभाषा जितेन्द्र दास मानिकपुरी तथा अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
इस दौरान सामान्य ज्ञान पर आधारित हिंदी भाषा में प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर प्रतिभागियों को विजेता घोषित कर पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रथम पुरस्कार रमाकांत ठाकुर, ओसीटी, द्वितीय पुरस्कार जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, ओसीटी तथा तृतीय पुरस्कार राजेन्द्र कुमार, मास्टर टेक्नीशियन ने प्राप्त किया। वहीं आर के यादव, चार्जमेन कम मास्टर टेक्नीशियन, युगल किशोर ढोके, वरिष्ठ प्रबंधक विद्युत को प्रोत्साहन पुरस्कार से नवाजा गया।