Uncategorized

*बेमेतरा पुलिस की कामयाबी चोरी किये लैपटाप, माऊस, रैम सहित तीन आरोपी गिरफ्तार*

बेमेतरा:- बेमेतरा पुलिस की की कार्यवाही करने पर बड़ी कामयाबी मिली। बता दे कि नीरज चव्हान पिता सालिक चव्हान उम्र 26 साल साकिन केशव वैष्णव भाठापारा वार्ड नबंर 15 थाना साजा जिला बेमेतरा स्थाई पता अनुप नागदने जमना लाल बजाज वार्ड हिन्द मेडिकल के पीछे भंडारा थाना भंडारा जिला भंडारा राज्य महाराष्ट्र ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02 मई 2022 को सुबह करीबन 06 बजे मकान मालिक केशव वैष्णव मुझे फोन करके बताया कि आपके रूम का ताला टुटा हुआ है सामान बिखरा हुआ है बताने पर वह दिनांक 03मई 2022 को अपने रेंट के मकान मे आकर देखा दरवाजा टुटा हुआ है बताने पर दिनांक 03 मई 2022 को अपने रेंट किराया के मकान मे आकर देखा दरवाजा टुटा हुआ था कमरे के अंदर मे रखे 01 लेपटाप डेल कंपनी का कीमती 21,500/- रूपये, 02 नग माउस कीमती 1,000/- रूपये एवं रैम कीमती 2,400/- रूपये, कुल जुमला कीमती रकम 24,900/- रूपये को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह ने आरोपी पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज एवं थाना स्टाफ को अपराध विवेचना हेतु पतासाजी में लगाया गया।

 

प्रकरण में विवेचना के दौरान सोनू निर्मलकर वार्ड नबंर 13 फोकट पारा, संगम साहू वार्ड नबंर 10 बंजरग चौक साजा 3. भक्तप्रहलाद मिर्झा वार्ड नबंर 05 सोनी पारा साजा से उक्त चोरी संबंध में पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियो के कब्जे से 01 लेपटाप कीमती 21,500/- रूपये, 02 नग माउस कीमती 1,000/- रूपये एवं रैम कीमती 2400/- रूपये कुल जुमला कीमती रकम 24,900/- रूपये को जप्त कर बरामद किया गया।

आरोपियो 1. सोनू निर्मलकर पिता बाबूलाल निर्मलकर उम्र 19 साल वार्ड नबंर 13 फोकट पारा, 2.संगम साहू पिता ऋिषी साहू उम्र 18 साल वार्ड नबंर 10 बंजरग चौक साजा 3. भक्तप्रहलाद मिर्झा पिता भूलउ मिर्झा उम्र 36 साल वार्ड नबंर 05 सोनी पारा साजा के विरूद्ध अपराध धारा सदर घटित करना सिद्ध पाये जाने से दिनांक 13 जुलाई 2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी साजा निरीक्षक अम्बर सिह भारद्धाज, सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री, प्रधान आरक्षक येमन बघेल, आरक्षक रामनुज जयसवाल, रमन चद्राकर, इंदरमन निषाद, नरेन्द्र ठाकुर, मुकेश चंद्रवशी, गोलू पटेल व अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button