*गुरु अमरदास ने गुरु घासीदास बाबा के बताए संदेश को जन मानस तक किया पहुंचाने का काम:- किसान नेता योगेश तिवारी*

बेमेतरा:- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चेटुवा में गुरु अमर दास की 228 वी जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में किसान नेता योगेश तिवारी शामिल हुए।
किसान नेता ने गुरु की समाधि स्थल पर पूजा पाठ कर क्षेत्रवासियो की खुशहाली की कामना की। उल्लेखनीय है कि छेर छेरा पुन्नी के अवसर पर गुरु अमरदास जी की समाधि स्थल का मेला दर्शन करने को मिलता है। चेटूवापूरी धाम में छत्तीसगढ़ से ही नही पूरे भारतवर्ष से गुरु अमरदास के दर्शन करने अनुयायी आते है। इस अवसर पर किसान नेता ने कहा कि गुरु घासीदास जी के ज्येष्ठ पुत्र गुरु अमरदास जी थे। गुरु घासीदास सतनामी समाज ही नहीं सर्व समाज के गुरु थे। गुरु अमरदास ने गुरु घासीदास बाबा के बताए रास्ता संदेश को जन मानस तक पहुंचाने का काम किया। गुरु अमरदास जी ने चेटूवापूरी धाम में समाधि ली थी। गुरु अमरदास ने अपने ज्ञान उपदेशों से सतनाम पंथ में उच्च–नीच–छुआ छूत अमीर–गरीब के भेदभाव से परे सभी मानव जाति को प्रत्यक्ष और प्रमाणित संदेश से मोहग्रस्त लोगो का अंधकार दूर किया। गुरु घासीदास कासत्य अहिंसा, मनखे-मनखे एक समान, अंधविश्वास, आडम्बर से दूर रहने नशा पान नहीं करने, ऊंच-नीच के भेद भाव मिटाने के सामाजिक समरसता का संदेश आज भी प्रासंगिक है। इस अवसर पर टोपेंद्र सोनवानी, दिलहरण सिन्हा, बलराम राय, जोगराम रात्रे, भागवत बारले, संजू बारले, नरेश राय, मनोज सिन्हा, हिमेंद्र साहू, गणेश सेन, वासुदेव साहू, श्यामसुंदर रात्रे, दुकलहा बंजारे, खोमेश सोनवानी, लक्ष्मीनारायण सोनवानी, सदा राम चतुर्वेदी, दिलीप टंडन, धनेश्वर, रामदाश, संतोष समेत बड़ी में अनुयायी शामिल हुए।