छत्तीसगढ़
युवक ने मौसेरी बहन से किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर युवती के मंगेतर को भेजा

धमतरी सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक युवक ने अपनी ही मौसेरी बहन से दुष्कर्म किया। इस दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया और शोषण करने लगा। इस बीच युवती की शादी तय हो गई। इस पर युवक ने उसे धमकी दी, लेकिन युवती नहीं मानी तो अश्लील वीडियो उसके मंगेतर को भेज दिया। इसके चलते दोनों की सगाई टूट गई। सगाई टूटने सारा मामला खुला तो परिजनों ने सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज करा दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को राजिम से गिरफ्तार कर लिया है।
युवती के मोबाइल से ही उसके मंगेतर को भेजा अश्लील वीडियो
- जानकारी के मुताबिक, राजिम निवासी हेमंत कौशिक यहां एक वार्ड में अपने रिश्तेदार के यहां तीन साल से रहकर पढ़ाई कर रहा था। एक दिन जब घर में कोई नहीं था तो उसने मौसेरी बहन को डरा धमकाकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दैहिक शोषण करने लगा। इसी साल युवती की शादी बस्तर में एक युवक से तय हो गई। परिजनों ने सगाई भी कर दी। नवंबर में शादी थी। इस पर हेमंत ने युवती के माेबाइल से उसके मंगेतर को अश्लील वीडियो भेज दिया।
- इसमें हेमंत और लड़की नजर आ रहे हैं। वीडियो मिलने पर युवती के मंगेतर रहे युवक ने अपने परिजन को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने युवती के परिजन को घर बुलाकर वीडियो दिखाया और रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद युवती और उसके परिजनों ने 20 अक्टूबर को थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपी हेमंत के खिलाफ अनाचार का केस दर्ज किया। इस दौरान वह भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे राजिम से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100