Uncategorized

*सावन माह का आज से हो रहा शुरुआत, शिव मंदिरों में दिखेगी शिवभक्तो की भारी भीड़, सुबह से शिवलिंगों पर होगा जलाभिषेक, सावन पर सहसपुर(देवकर) के प्राचीन शिवमन्दिर में प्रतिवर्ष की तरह इस बार रहेगा जबरदस्त रौनक*

*देवकर:-* सावन माह का आज 14 जुलाई दिन गुरुवार से शानदार शुरुआत हो रहा है, जिसमे अब शिवभक्तों की भीड़ स्थानीय शिव मंदिरों में नज़र आएगी। जिसमे सुबह से ही शिवलिंगों पर जलाभिषेक करते श्रद्धालुगण दिखाई पड़ेंगे। वही ओम नमः शिवाय की भी गूंज जगह जगह सुनाई देगी। इसी सिलसिले में बेमेतरा ज़िला क्षेत्र अंतर्गत साजा विकासखंड के नगर पंचायत देवकर समीपवर्ती ग्राम सहसपुर में शिवभक्ति का विशेष नज़ारा देखने को मिल सकता है। जहां प्रतिवर्ष की भांति प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-पाठ किया जाएगा।जिसमे स्थानीय इलाके के साथ दूर-दराज के लोग पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।

Related Articles

Back to top button