छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ कार्यकारी अध्यक्ष सनद बंटी साहू ने राजस्थान के उदय उदय पुर में
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ कार्यकारी अध्यक्ष सनद बंटी साहू ने राजस्थान के उदय उदय पुर में – कन्हैया लाल साहू के बेहरमी से की गई हत्या की कड़ी शब्दो मे निंदा कर – आरोपियों को जल्द फाँसी की सजा की मांग की है – – ए डांस जी साहू – पुर्व उपाध्यक्ष जिला साहू संघ रायपुर – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – — – रायपुर / जिला साहू संघ रायपुर के पुर्व उपाध्यक्ष ए दास जी साहू ने 14 जुलाई 2022 को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि – छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सनद बंटी साहू ने राजस्थान के उदयपुर में पिछले दिनों कन्हैया लाल साहू जी का आतंक – वादियों द्वारा बेहरमी से निर्मम हत्या कर दिया गया था , जिसे लेकर दुख ब्यक्त करते हुये आरोपियों को जल्द से जल्द फाँसी की सजा की मांग की हैं। सनद बंटी साहू ने बताया कि घटना के पुर्व ही कन्हैया लाल साहू इस तरह के घटना की आशंका करते हुये सुरक्षा की मांग की थी , लेकिन प्रशासन के उदासीनता के कारण ही इतने बड़े गम्भीर घटना घट गया , जिसका अफसोस राजस्थान में ही नही संपूर्ण भारत देश मे हो रहा है , छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ रायपुर के कार्यकारी अध्यक्ष सनद बंटी साहू ने आरोपियों को जल्द से जल्द फाँसी की सजा देने की मांग किया है ।