शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित हुए विद्युत जोन के अधिकारी एवं कर्मचारी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/07/Shiromani-puraskar.jpg)
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में विद्युत जोन में मंगलवार 12 जुलाई को आयोजित शिरोमणि पुरस्कार में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पाली शिरोमणि एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्युत जोन में अति उत्तम कार्य प्रदर्शन के लिए प्रबंधक (टेलीकॉम) सोमनाथ भट्टाचार्य को पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं इसी क्रम में चार्जमेन कम वरिष्ठ तकनीशियन ईटीएल, हर्षवर्धन वझे, मास्टर ओसीटी पावर सिस्टम,केदार राम साहू, चार्जमेन कम वरिष्ठ तकनीशियन सीआरएमई, मंगल मूर्ति साबरे एवं मास्टर (ओसीटी) दुष्यन्त कुमार चन्द्राकर को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार विजेताओं को सम्मान के रूप में प्रवीणता प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह और जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य महाप्रबंधक सर्विसेस पी के सरकार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। महाप्रबंधक प्रभारी विद्युत, अर्जुनन शंकर एवं विभिन्न विभागों के सभी अनुभाग प्रमुख ने पुरस्कार विजेताओं के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा।