Uncategorized
विप्र जागरण प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख धर्माचार्य पं मनोज पांडेय एवं पं जागेश्वर अवस्थी को प्रदेश उपाध्यक्ष बने
छत्तीसगढ़ *अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति के प्रदेश सलाहकार एस्ट्रो योगेश तिवारी के सलाह एवम श्रीमती चित्रा तिवारी के अनुशंसा पर धर्माचार्य मनोज पांडेय को विप्र जागरण प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख एवम पण्डित जागेश्वर अवस्थी जी को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया । उपरोक्त मनोनयन पर लखेश्वर पांडेय ,मोहित मिश्रा आदित्य मिश्रा,श्रीमती राजकुमारी तिवारी,आदि ने बधाई प्रेषित किए वहीं नियुक्ति को लेकर के समाज के लोगों में हर्ष का माहौल व्याप्त है । उपरोक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी कान्हा तिवारी ने दिया ।*