शङ्कराचार्य गुरुकुलम् के 108 बटुकों का यज्ञोपवित संस्कार परमहंसी में सम्पन्न
कवर्धा
कवर्धा जगद्गुरु शङ्कराचार्य गुरुकुलम् परमहंसी झोतेश्वर मध्यप्रदेश में अध्यन रत 108 विद्यार्थियों का उपनयन संस्कार शङ्कराचार्य आश्रम त्रिपुरालय परमहंसी मध्यप्रदेश में सम्पन्न हुआ,
जिसमें जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामि: श्री स्वरूपानन्द: सरस्वती महाराज श्री के आज्ञानुसार स्वामि: श्री अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती जी महाराज श्री ने छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा से पहुँचे शङ्कराचार्य जी के कृपापात्र शिष्य पण्डित देव दत्त दुबे को 108 बटुकों के उपनयन संस्कार में अभिभावक प्रतिनिधि नियुक्त करते हुए यज्ञोपवित संस्कार विधि सम्पन्न करने आदेशित किया, इस अवसर पर कवर्धा छत्तीसगढ़ से शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के प्रबंध ट्रस्टी श्री
चन्द्रप्रकाश उपाध्याय ,श्री हरेकृष्ण शुक्ला एवं श्री बंटी तिवारी सहीत 108 बटुकों के माता, पिता एवं भारी संख्या में श्रद्धालु, दर्शनार्थी उपस्थित रहे ।
स्वामि: श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी की आज्ञानुसार 108 बटुकों का उपनयन संस्कार सम्पन्न हुआ और यह पुनीत कार्य करने का अवसर शङ्कराचार्य एवं स्वामि: श्री के आशीर्वाद से पण्डित देव दत्त दुबे को प्राप्त हुआ, जिसके लिए श्री दुबे ने अपने आपको सौभाग्यवान मानते हुए शङ्कराचार्य जी एवं स्वामि: श्री के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि इतने बड़े आयोजन में स्वामि: जी की ओर से 108 बटुकों के अभिभावक प्रतिनिधि बनना सहसपुर लोहारा कवर्धा ही नही पुरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव और सम्मान की बात है ।