छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री तखतपुर आएंगे सात को
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ तखतपुर- प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सात सितंबर को तखतपुर में तीज महोत्सव में शामिल होने आ रहे हैं। कार्यक्रम के लिए नगर के हाईस्कूल मैदान को चयन किया गया है। इसके निरीक्षण के लिए कलेक्टर डॉ. संजय अलंग एवं एसपी प्रशांत अग्रवाल , जिला पंचायत सीईओ रितेश अग्र्रवाल तखतपुर पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल हाईस्कूल मैदान एवं हेलीपेड जेएमपी कालेज मैदान स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर तहसीलदार भूपेंद्र जोशी, कोटा एसडीओपी रश्मित कौर चावला, जनपद सीईओ हिमांशु गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ डीके बिसेन , थाना प्रभारी राकेश चौबे, किसान कांग्रेस अध्यक्ष गरीबा यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117