Uncategorized

*देवकर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद-उल-अजहा कोरोना संकट के दो साल बाद पर्व पर लौटी रौनक*

*देवकर -:* आज रविवार को पूरे देश भर में कल ईद-उल-अजहा का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।जिसमे बेमेतरा जिले के नगर पंचायत देवकर में भी ईद-उल-अजहा बड़े ही धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ सादगीपूर्वक मनाया गया। वही नगर में इस बार मौसम को नज़र में रखते हुए ईद-उल-अजहा की नवाज़ ईदगाह के बजाय मस्जिद में हजारों लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा की । नमाज के बाद मस्जिदों में देश की खुशहाली, अमन और भाईचारे की सलामती के लिए दुआएं की गई। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारक भी दी । गले मिले और खुशी साझी की नमाज से पहले मस्जिदों में ईद उल अजहा के महत्व को बताया गया। दो साल की कोविड पाबंदी के बाद नगर देवकर की मस्जिदों में रविवार को ईद उल अजहा की नमाज के लिए रौनक देखने को मिली। हर एक नमाजी के चेहरे पर खुशी नजर आई। नुरानी चौक देवकर नगर में स्थित सुन्नी हन्फी जामा मस्जिद में नमाजियों ने एकसाथ ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की । इस दौरान मस्जिद के इमाम ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार ईद-उल-अजहा को बेहद पावन पर्व माना जाता है। सभी मुसलमान इस त्योहार का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि बकरीद पर्व की नींव कुर्बानी शब्द पर रखी गई है। उन्होंने इस पर्व के बारे में कहा कि कुर्बानी का अर्थ इस संदर्भ में है कि इंसान अपने अंदर की पशु वृत्ति यानी अपने अंदर की बुराइयों की कुर्बानी दे।

 

*विधायक रविन्द्र चौबे जी ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को ईद-उल-अजहा के त्योहार की बधाई दी । उन्होंने लिखा कि समस्त प्रदेशवासियों को आपसी भाईचारे और त्‍याग की भावना का प्रतीक ईद अल अजहा की दिली मुबारकबाद ।*

*परवरदिगार आप सभी की मुरादें पूरी करें और अपनी खास रहमत एवं इनायत से नवाजें ऐसी मेरी दुआ है ईद मुबारक ।*

Related Articles

Back to top button