छत्तीसगढ़

नरेंद्र बंजारा का एक और कारनामा उजागर हुवा , न्याय हित में अनुविभागीय अधिकारी के पद से हटवाना प्रशासन की जिम्मेदारी – – आनंद राम साहू – छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ रायपुर

नरेंद्र बंजारा का एक और कारनामा उजागर हुवा , न्याय हित में अनुविभागीय अधिकारी के पद से हटवाना प्रशासन की जिम्मेदारी – – आनंद राम साहू – छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ रायपुर – – – – – -.- -.- – – – – – – – – – – – – – – – – रायपुर / छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के न्याय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष / संयोजक आनंद राम साहू ने तीखी प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुये , कलेक्टर श्री रजत बंसल जी , माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मांग किया हैं कि दागी अधिकारी नरेंद्र बंजारा को अनुविभागीय अधिकारी भाटापारा के पद से हटाकर तहसीलदार के पद पर नियुक्ति – विभागीय जांच एवँ उक्त मामले का हाई कोर्ट बिलासपुर से निराकरण होते तक किया जाये। नरेंद्र बंजारा ने जिस तरह तिल्दा तहसील में रहते हुये आरोपियों से लेंन देन कर पिडिता आशा देवी साहू को न्याय से वंचित किया था ! उसी तरह नरेंद्र बंजारा ने आरंग तहसील में तहसीलदार के पद पर रहते हुये बैहार निवासी प्रेमीचंद साहू शिक्षक व उनके छोटे भाई शब्द शरण साहू के साथ कारनामा किया था , नरेंद्र बंजारा ने अपने आप को बचाने के लिये झूठा एवं फर्जी प्रकरण बनाकर शिक्षक प्रेमीचंद साहू , व उनके छोटे भाई शब्दशरन साहू को 09 दिन तक सेंट्रल जेल रायपुर में डाल कर रखा था। अच्छा हुवा किसी कांग्रेस के कार्यकर्ता ने मामले को माननीय मंत्री कवासी लखमा जी के नॉलेज में लाया तो माननीय मंत्री कवासी लखमा जी ने कलेक्टर रायपुर से हस्तक्षेप कर जेल से बाहर करवाया। प्रेमीचंद साहू व उनके छोटे भाई शब्दशरन साहू जैसे ही जेल से बाहर आया , और नरेंद्र बंजारा द्वारा किये गये हरकत का शिकायत किया , लेकिन अधिकारियों ने भी अपने अधिकारी नरेंद्र बंजारा को बचाने में लगे रहा, इसलिये प्रेमीचंद साहू व उनके छोटे भाई शब्दशरन साहू ने हाई कोर्ट बिलासपुर में याचिका लगाकर नरेंद्र बंजरा के द्वारा किये गये हरकत की पिटिसन फाइल किया है। जिसे हाई कोर्ट बिलासपुर ने गंभीरता से लिया है।

Related Articles

Back to top button