छत्तीसगढ़
प्रतिभा के जन्म में असुविधा कोई मायने नहीं रखती ।

।। प्रतिभा के जन्म में असुविधा कोई मायने नहीं रखती ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
।। हाल ही में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में विकासखंड पंडरिया के अंतिम छोर में बसे सुविधा विहीन संसाधनों में पढ़े लिखे छात्र युवराज चंद्राकर ने यह साबित कर दिखाया है की प्रतिभा संपन्न व्यक्तियों के लिए असुविधा कोई मायने नहीं रखती उन्होंने यह कहावत चरितार्थ कर दिखाया है
होनहार बिरवान के होत चिकने पात
यह पहला अवसर है जब ग्राम पटुवा से किसी छात्र का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ हो इनके चयन को लेकर माता पिता के साथ ही साथ ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी बहुत खुश है एवं सभी इन्हें शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं छात्र युवराज चंद्राकर आगे पढ़ाई कर डाक्टर बनकर सेवा करना चाहते है वे अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं अपने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को दे रहे है ।।