महिला को लेकर हास्पिटल जा रहे वेन और बाइक में भिड़ंत
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ बरेला- महिला को प्रसव के लिए हास्पिटल लेकर जा रहे वेन व बाइक में भिड़ंत हो गई। इससे वेन के अंदर बैठी गर्भवती महिला व उसके परिजनों को चोटें आई। इस मामले में पुलिस ने वेन व बाइक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कोना निवासी कमलेश तिवारी अपनी पत्नी निलम तिवारी को प्रसव पीड़ा होने पर किराये के वेन क्रमांक सीजी 10 एफआर 4553 से मुंगेली ले जा रहा था। धरमपुरा के पास पहुंचे ही थे कि मुंगेली की ओर से आ रही होंडा मोटर साइकिल सीजी 28 जे 9461 के साथ भिड़ंत हो गई। इससे वेन में बैठी नीलम व मितानीन फूलबाई व उसकी बहन शशि को चोटें आई। वहीं बाइक में सवार दो युवक को भी चोटें आई। दोनों पक्षो की रिपोर्ट पर जरहागांव पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर आइपीसी की धारा 279, 337 के तहत कार्रवाई की है।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117