छत्तीसगढ़

यातायात पुलिस ने बेसहारा मवेशीयो के गले में बांधी रिफ्लेक्टर रेडियम बेल्ट ।

यातायात पुलिस ने बेसहारा मवेशीयो के गले में बांधी रिफ्लेक्टर रेडियम बेल्ट ।

बस्तर/जगदलपुर- यातायात पुलिस द्वारा सड़कों पर बैठे मवेशियों के गले व सींगो पर रिफ्लेक्टर रेडियम बेल्ट लगाया जा रहा हैं। जिससे रात में मवेशियों के कारण होने वाले दुर्घटनाओं को रोका जा सके । बरसात के दिनों में अधिकांश देखा गया है कि मवेशी सूखा देख कर सड़कों पर मवेशियों का झुंड बैठा रहता हैं जिससे यातायात प्रभावित होता ही है दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती हैं इन दुर्घटनाओं के कारण लोगों और मवेशियों को भी अपने जान गवानी पड़ती है
यातायात प्रभारी श्री शिव शंकर गेंदले ने बताया कि रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट व टेप मवेशियों को लगाए जाने से रात को अंधेरे में हल्की सी रोशनी पड़ने पर भी इस रिफ्लेक्टर से रोशनी चमक कर वापस हमें दिखाई देने लगती जिससे सडकों पर बैठे मवेशी दूर से ही पहचान आ जाते है और समय रहते हम होने वाली दुर्घटना को रोक सकते हैं। श्री गेंदले ने कहा कि रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट लगाने का कार्य आगे भी जारी रहेगा ।करीब 50-60 गायों के सींग और गले में रेडियम पट्टी लगाई गई।

Related Articles

Back to top button