Uncategorized
*बरबसपुर में गौठान प्रबंधन समिति एवं महिला समूह को दिया गया प्रशिक्षण*

बेमेतरा:- सुराजी गांव योजना नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी के अन्तर्गत जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में अनेक कार्य संपादित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम बरबसपुर कलस्टर मे आने वाले संबंधित गौठान, के गौठान प्रबंधन समिति, महिला स्व सहायता समूह, सचिव, सरपंच एवं समस्त ग्रामवासी को मास्टर ट्रेनर, मुख्यवक्ता एस. के. मानिकपूरी (आरएईओ) सह वक्ता एस. एस. अनंत (आरएईओ) द्वारा ट्रेनिंग दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रुप से महिला स्व-सहायता समूह को आत्म निर्भर कैसे बनायें इस पर प्रकाश डाला गया।



