रक्तदान शिविर आयोजित हुआ पाली में

रक्तदान शिविर आयोजित हुआ पाली में
जोधपुर पत्रकार भरत राजमणी ने बताया कि
रांकावत समाज लुणी पट्टी भामाशाह स्व सुंदर दास वैष्णव एव स्व हीरा दास वैष्णव खारड़ा पुण्य स्मृति में आज पाली शहर के दयानंद जी की बगीची, रांकावत समाज भवन, रामदेव रोड पाली में चतुर्थ रक्तदान शिविर एव निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया और शिविर में पाली विधायक ज्ञानचंद पारख ने रक्त दान दाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया ओर रांकावत समाज लूणी पट्टी अध्यक्ष मदनदास,चौराई पट्टी अध्यक्ष भरत राजमणी,युवा रांकावत संस्था अध्यक्ष योगेंद्र उदेशा ने आये हुए मुख्यआतिथि गण का दुपट्टा व माला पहनाकर के स्वागत किया ओर इस
शिविर के आयोजित कर्ता मोहनदास,सम्पतदास, मदनदास, रक्तदाता मुकेश शर्मा,राजुदास,दुर्गादास, बलूदास, कल्याणदास,ओमप्रकाश बोरावड़राधेश्यामदास,झूमरदास,भरत पेशवा, व समस्त लुणी पट्टी समाज कार्येकर्ता ये जानकारी मदनदास खारड़ा ने दी