छत्तीसगढ़

बोड़ला तहसील साहू संघ ने कृषि उपज मंडी की अध्यक्ष बनने पर नीलकंठ साहू का किया सम्मान*

 

*बोड़ला तहसील साहू संघ ने कृषि उपज मंडी की अध्यक्ष बनने पर नीलकंठ साहू का किया सम्मान*

*कवर्धा-* रविवार को बोड़ला तहसील साहू संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नीलकंठ साहू के कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष बनने पर रामचुवा मंदिर में सम्मान समारोह का आयोजन किया।

साहू समाज के लिए गौरव एवं खुशी व्यक्त करने के लिए नीलकंठ साहू को आमंत्रित किया । जिससे नीलकंठ साहू द्वारा आमंत्रण पाकर सम्मान समारोह में रामचुवा पहुँचने पर सभी पधाधिकारियों उनका जोर शोर से स्वागत किया। सभी ने अत्यंत उमंग और उत्साह के साथ अपने साहू समाज के अभिमान नीलकंठ साहू का फूल माला पहनाकर स्वागत किया एवं बधाईयाँ दी।

आपको बता दें गत दिवस प्रदेश भर में
कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों की घोषणा की गई। इसी बीच कवर्धा विधायक एवं कैबिनेट मंत्री मो. अकबर भाई के मंशानुरूप कृषि उपज मण्डी के संचालक कृषि विपणन, श्री भुवनेश यादव द्वारा जारी आदेश के अनुसार कृषि उपज मंडी समिति कवर्धा, जिला कबीरधाम की भारसाधक समिति में अध्यक्ष- नीलकंठ साहू को बनाकर नई जिम्मेदारी दी गई। साथ ही अन्य कांग्रेस के पधाधिकारियों को भी कृषि उपज मंडी कवर्धा में स्थान मिला। जिनमें से उपाध्यक्ष चोवा साहू, सदस्यगण – भागवत पटेल, श्रीमती रानू दुबे, संजय लिखाटे, आनंद ओगरे व रामफल कौशिक के रूप में मनोनीत किया गया। जिसपर

तहसील साहू संघ बोड़ला के स्वजातीय बंधुओ द्वारा रामचुवा मंदिर में स्वागत अभिनन्दन किया गया और तहसील साहू संघ बोड़ला के साहू समाज के लोगो द्वारा खुशी जाहिर किया गया ।

श्री साहू जी ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए आश्वस्त किया कि वे सबके विश्वास पर खरा उतरने का पूर्णतया प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम में झालिया वंश सातो राज साहू समाज उपाध्यक्ष ईश्वरी साहू, संरक्षक सुदर्शन साहू, संरक्षक शामलाल साहू, तहसील महामंत्री सालिक राम साहू, संरक्षक धनुष साहू, तहसील उपाध्यक्ष राजेश साहू, रजाउ रामाधीन साहू, खोरबाहरा साहू, ओमकार साहू,कौशल साहू,नर्सिंग साहू, उदबल साहू, सीताराम साहू एवं समस्त सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button