छत्तीसगढ़
अरपा भैंसाझार बैराज के किनारे बाढ़ क्षेत्र से चल-अचल परिसंपत्तियों को हटा लें*
*अरपा भैंसाझार बैराज के किनारे बाढ़ क्षेत्र से चल-अचल परिसंपत्तियों को हटा लें*
बिलासपुर, 1 जुलाई 2022
कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग कोटा द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि अरपा नदी में जल प्रवाह बढ़ने के कारण अरपा भैंसाझार बैराज से कभी भी नदी में आ रहे जल प्रवाह के अनुसार आवश्यकता पड़ने पर पानी छोड़ा जा सकता है। बैराज के डाउन स्ट्रीम के समीप स्थित सभी आम जनता से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी चल-अचल संपत्ति सुरक्षित स्थान पर ले जाये। खनिज खदान, ठेकेदार, औघौगिक ईकाईयोें एवं संस्थानों आदि को सूचित किया जाता है, कि वह अपनी परिसंपत्तियों को सुरक्षित कर लेवें ताकि कोई क्षति न हो।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583