अपहृत बालिका दिल्ली में मिली, आरोपी कर रहा था शारीरक शोषण, नाबालिग सहित 2 गिरफ्तार
Sabkasandesh.com@RajeevGupta
कोंडागांव । कोंडागांव पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, एक अपहृत बालिका को दिल्ली से खोज कोंडागांव वापस लाया गया। पूरा मामला यह है कि दिनांक 21.08.19 को थाना कोण्डागांव आकर प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की उसकी बेटी दिनांक 20.08.19 के रात्रि मे बिना बताए कही चली गई है आसपास व रिश्तेदारो मे पता तलाश किया जिनका कोई पता नही चला, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर अपने साथ कही ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 200/19 धारा 363 भा0द0वि0 एवं गुम इंसान क्रमांक 32/19 कायम कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया। प्रकरण के अपहृता बालिका का पता तलाश हेतु स्पेशल टीम गठित कर दिल्ली रवाना किया गया।
पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 01.09.2019 को आरोपी साहिल गुप्ता, पिता दिलीप गुप्ता उम्र, 19 वर्ष, निवासी बदरपुर, जैतपुर राममंदिर रोड जी गली 3 एच 123 न्यू दिल्ली के कब्जे से उसके घर से बालिका को बरामद किया गया, जिसने बालिका को अपने घर पर छिपाकर रखा था। और उसके साथ शाररिक शोषण करता रहा। मामले मे कोण्डागांव पुलिस के द्वारा आरोपी साहिल गुप्ता को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। मामले मे मुख्य आरोपी साहिल गुप्ता का सहयोगी 01 नाबालिक को भी पुलिस ने पकड़ा है। कोण्डागांव पुलिस द्वारा दिल्ली कोर्ट से ट्रांसिट रिमाण्ड लेकर अपहृता बालिका, आरोपी तथा सहयोगी नाबालिक को थाना कोण्डागांव लाया गया। दिनांक 04.09.2019 को नाबालिक सहयोगी को किशोर न्याय बोड तथा आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही मे थाना कोण्डागांव के उप निरीक्षक नमीता टेकाम, उप निरीक्षक भूषण चन्द्राकर तथा आरक्षक अजय श्रीवास्तव का योगदान रहा।
Sabkasandesh.com@RajeevGupta