Uncategorized

*आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल बीमा रथ रवाना बेमेतरा सीईओ लीना कमलेश मण्डावी द्वारा बीमा रथ को हरी झण्डी दिखा कर किया गया*

बेमेतरा:- आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत् कम बीमा आवरण वाले क्षेत्रों में खरीफ वर्ष 2022-23 में कृषको के मध्य जन जागरूकता तथा अधिक से अधिक कृषकों को बीमा आवरण में लाने हेतु आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल बीमा रथ रवाना शुक्रवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा लीना कमलेश मण्डावी द्वारा बीमा रथ को हरी झण्डी दिखा कर किया गया। साथ ही जिला स्तर पर खरीफ 2022-23 में अधिक से अधिक ऋणी/अऋणी कृषकों को बीमा आवरण में लाने हेतु प्रचार-प्रसार के कार्यक्रम प्रारंभ किये गये है। शासन के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ वर्ष 2022-23 हेतु फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2022 तय की गयी है। इसके तहत् धान सिंचित फसल हेतु 1100 रूपये प्रति हेक्टेयर, धान असिंचित फसल हेतु 840 रूपये प्रति हेक्टेयर, सोयाबीन फसल हेतु 864 रूपये प्रति हेक्टेयर एवं तुअर (अरहर) फसल हेतु 696 रूपये प्रति हेक्टेयर कृषक देय बीमा प्रीमियम राशि तय की गई है। ज्ञात हो कि पूर्व खरीफ वर्ष 2021-22 में जिले में 128784 कृषकों द्वारा बीमा लाभ लिया गया था। ऋणी किसानों का बीमा संबंधित बैंक, सहकारी समिति द्वारा अनिवार्य रूप से किया जायेगा, उन्हें केवल घोषणा एवं बुवाई प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। अऋणी कृषकों को बैंक, सहकारी समिति एवं लोक सेवा केन्द्र में बीमा प्रस्ताव फार्म, नवीनतम आधार कार्ड, बैंक पासबुक, भू-स्वामित्व साक्ष्य (बी-1 पंचसाला), किरायेदार, साझेदार कृषक का दस्तावेज, बुवाई प्रमाण पत्र एवं घोषण पत्र प्रदाय कर 15 जुलाई 2022 तक बीमा करा सकते है। अधिक जानकारी हेतु अपने क्षेत्र के कृषि अधिकारी से संपर्क करें। उप संचालक कृषि ने कृषकों से अपील की है कि मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए अपनी फसलों का बीमा अवश्य कराये, ताकि प्रकृति के विपरीत परिस्थितियों में हानि एवं क्षति होने पर वित्तीय सहायता प्राप्त हो सकें। इस अवसर पर उप संचालक कृषि एम.डी. मानकर, बीमा कंपनी जिला प्रतिनिधि मिथलेश साहू एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button