Uncategorized

*लालपुर के प्रधानाध्यापक हाजी मिर्जा सलीम बेग के सेवानिवृत्त होने पर संस्था स्टॉफ ने दी भव्य विदाई*

*देवकर -:* नगर निकटवर्ती ग्राम पंचायत डेहरी के सहायक ग्राम बड़े लालपुर में स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक हाजी मिर्ज़ा सलीम बेग के सेवानिवृत्ति पर विगत कल गुरुवार को भव्य विदाई कार्यक्रम संस्था स्टॉफ द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें प्रधान अध्यापक हाजी मिर्ज़ा सलीम बेग का माल्यार्पण करते हुए शाला चिन्ह भेंट कर शिक्षकों और बच्चों ने उन्हें विदाई दी।उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन किया । साला जनभागीदारी विकास समिति के अध्यक्ष धनाराम और हरिश्चंद्र जी भी उपस्थित थे उन्होंने कहा कि आपके मार्गदर्शन में शाला के बच्चों ने शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद व के क्षेत्र में जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय में स्कूल का परचम लहराया है।इस अवसर पर प्राचार्य हाजी मिर्जा सलीम बेग के विदाई समारोह में शाला के स्थानीय शिक्षक सन्तोष राजपूत, टीएन ताम्रकार, घनश्याम सोनी, जेएल सिन्हा, राजेश पटेल, नारायणी ठाकुर व समस्त स्टॉफ सहित व विद्यार्थीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button