स्थानीय विधायक ने किया बास्केटबॉल ग्राउंड का उद्घाटन कहा उत्कृष्ट प्रदर्शन से दुर्ग और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करें खिलाड़ी
दुर्ग। स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन दुर्ग के विधायक अरुण वोरा ने आज शासकीय आदर्श कन्या स्कूल में बास्केटबॉल ग्राउंड का उद्घाटन किया। इस दौरान स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव भी मनाया गया। वोरा ने छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वोरा ने छात्राओं से पढ़ाई के साथ ही खेलकूद सहित अन्य सकारात्मक गतिविधियों में सक्रिय रहने का आव्हान किया। उन्होंने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। वोरा ने बास्केटबाल खिलाडिय़ों को जमकर प्रैक्टिस करने और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दुर्ग और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने का आव्हान भी किया। इस दौरान वार्ड पार्षद नजहत परवीन, शाला विकास समिति के अध्यक्ष रमीज़ रज़ा, जि़ला खेलकूद अधिकारी तनवीर अकील, प्राचार्या नीता भट्ट, दत्ता मेडम, अली र्स व स्कूल स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।