छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मैथिल ब्राम्हणों की भारत एवं विश्व के विकास में योगदान पर लिखित पुस्तक सगर्भय संस्तव का हुआ विमोचन

दुर्ग । होटल सेलेब्रेशन रायपुर में रविवार की शाम मैथिल ब्राम्हणों की भारत एवं विश्व के विकास में योगदान पर लिखित पुस्तक सगर्भय संस्तव का हुआ विमोचन व विशिष्टजनों का सम्मान,गोष्ठी, कवि सम्मेलन,सांस्कृतिक कार्यक्रम इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से सम्पन्न हुआ जिसमें प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. रमेंद्रनाथ मिश्र द्वारा रचित एवं मनीष झा द्वारा संपादित पुस्तक का अत्यंत गरिमामय समारोह में लोकार्पण हुआ।

वैवाहिक वेब साइट मैथिल ब्राह्मण विवाह बंधन का ऑनलाइन उद्घधाटन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ राज्य शासन और रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय, अध्यक्षता डॉ.बुद्धिनाथ मिश्र प्रसिद्ध कवि,साहित्यकार देहरादून तथा समाजशास्त्र के प्रोफेसर डॉ.शशांक शेखर ठाकुर जबलपुर,मिथिला सांस्कृतिक संगम प्रयागराज के अध्यक्ष डॉ. अवधेश झा प्रसिद्ध पत्रकार, समाजसेवी कृष्णमोहन झा भोपाल, प्रफ्फुल मिश्र,गीतकार,कवि बेगूसराय, प्रसिद्ध गायक,पत्रकार अवनींद्र ठाकुर,छत्तीसगढ़ रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के सीईओ जे एन झा,रायपुर वनमण्ड़ल अधिकारी विश्वेश राय,वित्त कंट्रोलर शंकर झा,वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी,छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे,पंडित नर्मदा प्रसाद मिश्र के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश,विदर्भ, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,राउरकेला, पटना से बड़ी संख्या में सैकड़ों लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के संयोजक पंडित विजय कुमार झा एवं मनीष झा ने कहा सैकड़ो लोगो से खचाखच भरे होटल सेलेब्रेशन में कार्यक्रम तथा सभागार में,मंच व उपस्थित सभी के तन मन धन से प्राप्त सहयोग के कारण 26 जून का मैथिल प्रवाहिका संपादक मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम सफलता के सर्वोच्च शिखर तक पहुंचा।साथ ही समाज के अनेक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए मैथिल युवा गौरव,मैथिल गौरव,मैथिल शिरोमणि,विद्यापति वाचस्पति,छत्तीसगढ़ गौरव,संस्थाओ में युवा पहल,वल्र्ड ब्राह्मण फेडरेशन, सर्व ब्राह्मण समाज,मैथिल समाज विकास समिति, रायपुर एवं छत्तीसगढ़ हिंदी साहित्य परिषद सहित छत्तीसगढ़ राज्य और दूसरे राज्यो के सभी लोगो को मिलाकर 100 लोगो का सम्मान विभिन्न अलंकरण से किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि विकास उपाध्याय को छत्तीसगढ़ मैथिल अकादेमी की स्थापना और समाज के प्रांतीय भवन निर्माण हेतु दस हज़ार वर्गफीट जमीन न्यूनतम दर पर प्रदान किये हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री  ूपेश बघेल  के नाम ज्ञापन समाज के प्रांताध्यक्ष डॉ. पुर्णप्रकाश झा ने सभी पदाधिकारियों के साथ दिए।

Related Articles

Back to top button