छत्तीसगढ़

पांच विपत्तिग्रस्त परिवार को 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर

पांच विपत्तिग्रस्त परिवार को 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर

कवर्धा, 28 जून 2022। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत पांच विपत्तिग्रस्त परिवारों को 20 लाख रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है। इस प्रकरण के तहत विपत्तिग्रस्त परिवारों को चार-चार लाख रूपए दी जाएगी। इसके तहत पंडरिया तहसील के ग्राम चियाडांड निवासी पोहनीन बाई की किलकिला नदी पुल में गिरने तथा नदी मे डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री बुधराम (मृतिका के पति) को, ग्राम माठपुर निवासी रामसिंह की आकाशाय बिजली गिरने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्रीमती बजरहीन (मृतक की पत्नी) को, ग्राम दशरंगपुर निवासी समृद्धि डाहिरे की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री जसवंत डाहिरे (मृतिका के पिता) को, बोड़ला तहसील के ग्राम घटमुड़ा दुर्जनपुर निवासी धनीराम बैगा की तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्रीमती हिरमोतिन(मृतक के पुत्री) को और पंडरिया तहसील के ग्राम अंधियार खोर निवासी धनकुमार की आकाशाय बिजली गिरने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त दादूराम सतनामी को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

Related Articles

Back to top button