शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर में मनाया गया “प्रवेशोत्सव” “तिलक लगाकर-मुंह मीठाकर, दिलाया गया बच्चों को प्रवेश” नियमित स्कूल आने प्रेरित किया

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर में मनाया गया “प्रवेशोत्सव” “तिलक लगाकर-मुंह मीठाकर, दिलाया गया बच्चों को प्रवेश” नियमित स्कूल आने प्रेरित किया
निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, व स्कूल यूनिफार्म बांटे गये,प्रवेशोत्सव में चहक उठे बच्चे’ ++++++++++++ ++++++++++++
“विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव, 16 जून से 15 जुलाई 2022 तक मनाया जाना है, जिसमें शत-प्रतिशत बच्चों को प्रवेश दिलाकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से समग्र शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।”उक्त उद्बोधन शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय- दशरंगपुर, के अध्यक्ष महेश केशरी “शाला प्रवेशोत्सव” के कार्यक्रम में व्यक्त कर रहे थे। प्रभारी प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी के नेतृत्व में आयोजित “शाला प्रवेशोत्सव” का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना व मां सरस्वती के तैलचित्र के पूजन से हुआ, तत्पश्चात् “राजगीत तथा राष्ट्रगान” हुआ। हायर सेकण्डरी स्कूल दशरंगपुर की व्याख्याता ममता मिश्रा, अर्चना सोनी, कल्पना बावनकर, व शिक्षक आबिद रजा, लिपिक प्रतिमा ठाकुर ,व्याख्याता तुषार सिंह राजपूत, बद्रीसोनी, हेमधर साहू व्यावसायिक शिक्षक वेदप्रकाश साहू, वैभव श्रीवास, शिक्षिका संगीता साहू दुर्गेश नंदिनी, द्वारा समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक कवर्धा जलेश चंद्रवंशी ने बच्चों की शिक्षा उनके सीखना – सीखाना पर जोर दिया, उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के “व्यक्तित्व निर्माण तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए, अनुशासित-संस्कारवान” बनाते हुए, योजनाबद्ध कार्य करने निर्देशित किया।” एस.एम.डी.सी अध्यक्ष महेश केशरी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के संदेश एवं सांसद प्रतिनिधि नरेश केशरी द्वारा माननीय शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के संदेश का वाचन किया गया। एस.एम.डी.सी. अध्यक्ष महेश केशरी, सांसद प्रतिनिधि नरेश केशरी एस.एम.डी.सी.सदस्य संतोष दास वैष्णव, एबीईओ अनिल केशरवानी, प्राचार्य रवेन्द्रसिंह चंद्रवंशी, बीआरसी. जलेश चंद्रवंशी, द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर, बच्चों का मुंह मीठाकर प्रवेश दिलाया गया। बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण भी अतिथियों ने कार्यक्रम में किया।
सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल केशरवानी ने 6 वर्ष आयु से कम के बच्चों के लिए, “बालवाडी”में शिक्षा की छ.ग. सरकार की महती योजना की जानकारी देते हुए बताया कि दो घण्टे”बालवाडी” में जाकर अध्यापन की बागडोर भी चयनित शास.प्राथ.शाला में पदस्थ शिक्षक ही संभालेंगे, अनिल केशरवानी ने छ.ग शासन की निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, निःशुल्क यूनिफार्म, मध्यान्ह भोजन योजना को विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर बताया। रासेयो महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति दुर्गेश नंदिनी ने विद्यार्थियों को नियमित रूप से विद्यालय आने प्रेरित की ।“पढना है- पढाना है, सबला आगू बढाना है”, शिक्षा ऐसी सीढी है, जिससे चलती पीढी है, हम सबका एक ही नारा,पढना-लिखना लक्ष्य हमारा, स्कूल चलो पावव सम्मान, नोनी, बाबू एकै समान, ‘शिक्षा ऐसी सीढी है, जिससे चलती पीढी है’इत्यादि नारों से रासेयो- दशरंगपुर कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू ने बच्चों को उत्साहित कर दिया।”प्रवेशोत्सव” में नवप्रवेशित बच्चें खुशी से चहक उठे । अंत में व्याख्याता अर्चना सोनी ने “शाला प्रवेशोत्सव में उपस्थित सभी अतिथियों, पालकगणों, व ग्रामवासियों का आभार व्यक्त कर, “धन्यवाद” ज्ञापित की। कार्यक्रम का सफल संचालन व्यायाम शिक्षिका श्रीमति संगीता साहू ने किया।