दोनों पैर से दिव्यांग बिरासिया बैगा को विधायक डॉ के के ध्रुव के हाथों मिला मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल
*दोनों पैर से दिव्यांग बिरासिया बैगा को विधायक डॉ के के ध्रुव के हाथों मिला मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल*
*कलेक्टर के संज्ञान में आने पर एसडीएम को दिए थे निर्देश*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 27 जून 2022/ मरवाही विकासखंड के ग्राम चंगेरी की वृद्धा बिरासिया बैगा को मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव ने आज अपने हाथों से मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल प्रदान किया। बिरासिया बाई दोनों पैर से दिव्यांग हैं। उन्हें पूर्व में ट्राईसाईकिल दिया गया था।
उन्हें चलने फिरने में परेशानी हो रही थी। यह बात कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के संज्ञान में आने पर उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मरवाही को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए थे। निर्देश के परिपालन में
एसडीएम श्री देव सिंह उईके ने
जनपद पंचायत मरवाही के सीईओ डॉ राहुल गौतम से जानकारी लेकर बिरासिया बैगा को आज समाज कल्याण विभाग की दिव्यांग योजना सहायता योजना के तहत मोटराइज्ड साइकिल प्रदान किया गया। सीईओ डॉ गौतम ने बताया कि दिव्यांग बिरासिया को पेंशन दिया जा रहा है। उन्हें शौचालय की स्वीकृति के लिए जिला पंचायत डीआरडीए को प्रकरण प्रेषित किया गया है।