नगदी रकम सहित आदतन चोर गिरफ्तार
तखतपुर टेकचंद कारड़ा
नगदी रकम सहित आदतन चोर गिरफ्तार
थाना प्रभारी एस आर साहू ने बताया कि घटना दिनांक 02- 03.06.2022 के दरमियानी रात प्रार्थी सोनबरसा खांडे निवासी अरईबंद के घर कमरे का ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा ₹42000 नगदी रकम चोरी कर ले गया था रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना की जा रही थी। श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर के निर्देशन पर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्रीमान एसडीओपी महोदय कोटा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक एस. आर. साहू के नेतृत्व में लगातार आरोपी का पतातलास कर आरोपी रिंकू ध्रुव तथा आलोक पांडे के कब्जे से चोरी किए गए रकम में से 5800 रुपए एवम घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड को जप्त कर आरोपियों को धारा- 457, 380 IPC के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
कार्यवाही में- निरीक्षक एस. आर. साहू , उप निरीक्षक संजय बरेठ , आरक्षक ओंकार सिंह, अकाश निषाद व थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही|