शहर में बढाया जाये पुलिस गश्त और अभियान चलाकर दुरुस्त करे ट्रैफिक व्यवस्था

दुर्ग। शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। नागरिकों की सुविधा के लिए ट्रैफिक दुरुस्त करने की दिशा में पुख्ता प्लान बनाकर कार्य करने की जरूरत है। शहर की आम जनता को बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में उचित पहल आवश्यक है। उक्त बातें स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने ट्रैफिक डीएसपी से कही। उन्होनें कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने अभियान चलाने कहा है।
वोरा ने कहा है कि वोरा ने पुलिस अफसरों को शहर के भीतरी वार्डों में गश्त बढ़ाने भी कहा है।
उन्होंने कहा कि शंकर नगर, विजय नगर, बोरसी, शक्ति नगर सहित पूरे पटरीपार इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की जरूरत है। इन वार्डों के नागरिकों ने कई बार अपराधिक गतिविधियां बढऩे की शिकायत की हैं। पटरीपार में पुलिस चौकी स्थापित करने की दिशा में भी पहल करना जरूरी है। नागरिकों की शिकायतों और परेशानियों को देखते हुए पुलिस प्रशासन गश्त बढ़ाकर अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने प्रभावी कार्य करे। पिछले दिनों वोरा ने कई वार्डों में चौपाल लगाकर जन समस्याओं का जायजा लिया।
शक्तिनगर, बोरसी, शंकर नगर, विजय नगर सहित अन्य इलाकों के नागरिकों ने वोरा से इन इलाकों में अपराधिक गतिविधियां बढऩे की शिकायत की। कई नागरिकों ने बताया कि जुआं-सट्टा और नशीले पदार्थों की बिक्री से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। नागरिकों ने वोरा से अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने और शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने उचित पहल करने की मांग की है। नागरिकों की लगातार शिकायतें मिलने के बाद वोरा ने अधिकारियों को नागरिकों की शिकायतों का निराकरण करने कहा है।