छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रेत खदान को लेकर कांग्रेस के दो गुटों में जमकर मारपीट तोडे गाडियों के शीशे और चला देशी कट्टा

दुर्ग। जिले के गोड़पाल रेत खदान में बीती रात रेत खदान को लेकर बालोद व भिलाई के काँंग्रेसियों के बीच जमकर मारपीट व गाड़ी में तोडफ़ ोड़ करने और रेत माफिया द्वारो देशी कट्टे से फायर करने की जानकारी मिली है। इस मामले को लेकर जिला मुख्यालय के चौक चौराहे में लोगों के बीच जमकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा वहीं लोग इसके लिए काँंग्रेस को कोस रहे हैं। इसके साथ ही बालोद एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष जितेंद्र पाण्डेय व काँंग्रेसियों ने भिलाई युवक काँंग्रेस अध्यक्ष व रेत माफिया आशीष त्रिपाठी, लछमण चक्रधारी, आदिल खान, गुड्डा खान, मुन्ना खान, बेदराम निषाद के खिलाफ  मंगलवार को कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्यवाही करने की माँग की हैं। यदि  24 घटे के अंदर उक्त आरोपियों के खिलाफ  कारवाही नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठने की चेतावनी शासन प्रशासन को दी हैं।

रेत के खेल में काँग्रेस नेता होने लगे आमने सामने

शासन की सह पर जिले में काँग्रेसियों द्वारा रेत माफि या बनकर जिले के खनिज सम्पदा का दोहन कर रहे हैं जिससे शासन को लाखों रुपये का राजस्व की हानि हो रहा हैं। प्रदेश का पहला ऐसा मामला सामने आया हैं कि, खदान को अपने कब्जे में लेने के लिए  रेत के खेल में अब काँग्रेस के बड़े नेता ही आमने सामने होकर मारपीट कर जान लेने के लिए चलाई जा रही देशी कट्टा। वहीं देशी कट्टा लहराने के बाद बालोद के काँग्रेसी नेता व रेत माफि या अपने साथियों सहित जान बचाकर भागने में सफ ल हुए। उक्त मामले को लेकर पुलिस ने भिलाई के रेत माफि या व काँग्रेसी नेताओं के खिलाफ 294, 506, 323, 427, 34 के तहत मामला दर्ज किया हैं।

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ने कलेक्टर एसपी को सौपा ज्ञापन

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र पांडे ने अपनी शिकायत में बताया है की वे और उनके साथी साजन पटेल, रंजीत सिंह, तिलक देशमुख एवं दौलत यादव मेरे निजी वाहन सफेद कलर की स्कार्पियो सीजी 08 एजी 3632 में सवार होकर गोड़पाल रेत खदान पहँुचे थे। जहाँं पहले से ही 100 से ज्यादा हाइवा रेत भरने के लिए खड़ी हुई थी। जिससे आम रास्ता जाम हो गया। आम रास्ते को खाली करने वहाँं मौजूद लक्ष्मण चक्रधारी, आदिल खान, अशोक त्रिपाठी, गुड्डा खान, मुन्ना खान, बेदराम निषाद से कहा गया तो उन्होंने स्कार्पियों वाहन पर हमला कर दिया। जिससे वाहन के आगे और पीछे के शीशे टूट गए। उक्त घटना की लिखित में शिकायत जितेंद्र पांडे ने बालोद थाना एवं एसपी एमएल कोटवानी से की हैं। मामले पर बालोद थाने में खनिज माफि या लक्ष्मण चक्रधारी, बेद निषाद एंव धमतरी के कांँग्रेसी नेता आदिल खान के खिलाफ धारा 294, 323, 506 व 427 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं।

रेत खदान में भागीदारी को लेकर हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मुल्लेगुड़ा के आश्रित ग्राम गोड़पाल में विगत कुछ दिनों से अवैध तरीके से रेत का काला कारोबार कुछ कांँग्रेसी नेताओं व खनिज माफि याओं के द्वारा किया जा रहा है। उक्त रेत खदान का संचालन 7 से 8 लोगों के द्वारा किया जा रहा है। सोमवार की बीती रात को एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र पांडे अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ स्कार्पियो वाहन से  रेत खदान पहुचे थे। इस दौरान गोड़पाल के आस पास लगभग 150 से 200 गाडिय़ों का जमावड़ा लगा हुआ था और आगे जाने के लिए सडक़ को खाली करने की अपील कर रहे थे, तभी वहाँ से बालोद के लछमण चक्रधारी, आदिल खान व उनके साथी हथियार बद लोगो के द्वारा हम लोगों के साथ हमला करने के बद स्कार्पियो गाड़ी को निशाना बनाते हुए तोड़ फ ोड की गई जिससे आगे पीछे का काँच पूरी तरह टूट गया हैं, उसी दौरान लछमण द्वारा गाड़ी की और देशी कट्टे से गोली चलाई जिससे हम भयभीत होकर किसी भी तरह से जान बचाने के लिए वह से भाग निकले। जहाँ पहुच कर जिलाध्यक्ष जितेन्द्र पांडे द्वारा, ये कौन रेत खदान चला रहा है इस रेत खदान में हमें भी पार्टनर बनाओ कहते हुए हाइवा के ड्राइवरों से मारपीट चालू कर दी तथा कुछ हाइवा के शीशे भी तोड़ दिए और वहांँ मौजूद लोगों से मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष एवं कार्यकर्ता द्वारा ऐसा करता देख अवैध रूप से रेत का काला कारोबार कर रहे काँंग्रेसी नेता व खनिज माफियाओं ने इसका जवाब देते हुए उनकी वाहनों के शीशे फ ोड़ दिए। घटना के तुरंत बाद रात को ही एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र पांडे अपने कार्यकर्ताओं के साथ बालोद थाने पहुँच कर इसकी सूचना थाना प्रभारी को देते हुए लिखित में इसकी शिकायत की।

Related Articles

Back to top button